उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

पीएम मोदी बनारस में बूथ विजय अभियान से साधेंगे पूर्वांचल, 20 हजार कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र - Prime Minister will reach Banaras

अंतिम दो चरणों में गोरक्ष और काशी क्षेत्र की तमाम सीटों पर चुनाव होने वाले हैं. 27 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में होंगे. वे 20,000 से ज्यादा बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ ही विपक्ष की रणनीति को फेल करने का मंत्र देंगे.

etv bharat
बूथ विजय अभियान पीएम मोदी बनारस से साधेंगे पूर्वांचल वाराणसी की खबर latest news of Varanasi etv bharat up news पीएम देंगे जीत का गुरु मंत्र उत्तर प्रदेश की सत्ता संसदीय क्षेत्र बनारस Parliamentary Constituency Banaras प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डॉक्टर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय Dr. Sampurnanand Sanskrit University Prime Minister Narendra Modi बूथ पदाधिकारी सम्मेलन UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Assembly Election 2022 Prediction Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath up assembly election 2022 UP Assembly Election 2022 up Assembly election news in hindi up Assembly election 2022 district wise UP Assembly Election 2022 Public Opinion यूपी विधानसभा चुनाव न्यूज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव यूपी विधानसभा चुनाव 2022 केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान Union Minister Dharmendra Pradhan प्रधानमंत्री पहुंचेंगे बनारस Prime Minister will reach Banaras pm modi will take over command of purvanchal

By

Published : Feb 26, 2022, 7:34 PM IST

Updated : Feb 26, 2022, 9:22 PM IST

वाराणसी: पूर्वांचल की लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा सीटों पर 27 फरवरी को 5वें, 3 मार्च को छठे और फिर 7 मार्च को सातवें चरण के तहत मतदान होने जा रहा है. अंतिम 2 चरणों में होने वाली 120 सीटों के चुनाव पर हर राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंकना चाह रहा है. ऐसा कहा जाता है कि जिसने पूर्वांचल साध लिया, उसके लिए उत्तर प्रदेश की सत्ता तक पहुंचना बेहद आसान हो जाता है.

अंतिम दो चरणों में गोरक्ष और काशी क्षेत्र की तमाम सीटों पर चुनाव होने वाले हैं. इसलिए बीजेपी के लिए ये सीटें काफी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि पिछले बार के चुनावों में पूर्वांचल के 156 में से 106 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल करके राजनीतिक समीकरण ध्वस्त कर विपक्ष की नींद उड़ा दी थी. इस बार एक बार फिर से बीजेपी इसी प्रदर्शन को दोहराना चाह रही है. शायद यही वजह है कि संगठन को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पूर्वांचल की कमान संभालने जा रहे हैं. 27 फरवरी को प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में होंगे और 20,000 से ज्यादा बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ ही विपक्ष की रणनीति को फेल करने का गुरु मंत्र देंगे.

बूथ विजय अभियान के तहत पीएम मोदी बनारस से साधेंगे पूर्वांचल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस से बूथ विजय अभियान के तहत पूर्वांचल की अधिक से अधिक सीटों पर जीतने के लिए दोहरी रणनीति के साथ बनारस पहुंचने वाले हैं. पीएम मोदी लगभग 3:00 बजे वाराणसी पहुंचेंगे और 3:15 बजे के आस-पास मंच पर पहुंचेंगे. सवा घंटे तक संबोधित करने के बाद बनारस से रवाना होंगे. दअरसल, 27 फरवरी को डॉक्टर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय (Dr. Sampurnanand Sanskrit University) के मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस की 8 विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं के साथ ही पूर्वांचल को साधने का काम भी करेंगे. वाराणसी जिले की सभी 8 विधानसभाओं के 33 मंडल के 539 शक्ति केंद्रों के 3361 बूथ के लगभग 20,000 बूथ पदाधिकारी का सम्मेलन को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे.

कार्यक्रम में बूथ पदाधिकारियों के अतिरिक्त वाराणसी में निवास करने वाले शक्ति केंद्र के संयोजक मंडल पदाधिकारी महानगर और जिले, क्षेत्र, प्रदेश तथा राष्ट्रीय पदाधिकारियों की भी उपस्थिति रहेगी. इस जनसभा के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बड़ी बैठक करने की भी तैयारी कर रहे हैं. इस बैठक में पूर्वांचल के चुनाव प्रचार अभियान को लेकर बीजेपी एक बड़ी रणनीति बनाने जा रही है. इस बैठक को बूथ पदाधिकारी सम्मेलन नाम दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक में बूथ पदाधिकारियों से सीधे रूबरू होंगे. वे बीजेपी के बूथ पदाधिकारियों से बातचीत कर 8 विधानसभा सीटों को क्लीन स्वीप करने की प्लानिंग पर काम भी करेंगे.

पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बूथ पदाधिकारी सम्मेलन में विपक्ष की रणनीति पर कैसे प्लानिंग के साथ हावी हुआ जाए, इस बारे में भी पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे. शायद यही वजह है कि, पीएम मोदी का कार्यक्रम से पहले बनारस में बीजेपी के कई कद्दावर नेताओं ने डेरा डाल दिया है. खुद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे. वहीं, दूसरी ओर देवरिया में शहर से सटे सोंदा गांव में प्रधनमंत्री रविवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. करीब 40 मिनट तक वे जिले में रहेंगे. कार्यक्रम को लेकर तीन दिनों से चल रही तैयारियां शनिवार को पूरी कर ली गयीं. 2 हजार से अधिक पुलिसकर्मी और पीएसी के जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे. प्रधानमंत्री की सुरक्षा कई घेरों में रहेगी. उनके सबसे नजदीक एसपीजी के ही अधिकारी रहेंगे.

इसे भी पढे़ंःचुनाव के आखिरी दो चरणों में क्या फिर पूर्वांचल में दिखेगा पीएम मोदी का जादू, जानिए क्या है उनका कार्यक्रम

एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रैंक के तीन, एएसपी रैंक के पांच अधिकारी तैनात रहेंगे. उनके अलावा 15 सीओ, 35 इंस्पेक्टर, 200 उप निरीक्षक, 1400 सिपाही और पीएसी के जवान तैनात रहेंगे. वायु सेना का हेलीकाप्टर और रिहर्सल फ्लीट में दर्जनों गाड़ियां शामिल रहीं. 30 से अधिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है. मुख्य गेट से मंच तक की सुरक्षा और कार्यक्रम में आने वाले लोगों की व्यवस्था इनके जिम्मे हैं. 1.45 से 2.25 बजे तक प्रधानमंत्री कार्यक्रम में शामिल रहेंगे. देवरिया सदर से शलभ मणि, रुद्रपुर से जयप्रकाश निषाद, बरहज से दीपक मिश्र, भाटपाररानी सभा कुंवर, रामपुर कारखाना सुरेंद्र चौरसिया, पथरदेवा से सूर्यप्रताप शाही, सलेमपुर अनुसूचित सीट से विजय लक्ष्मी गौतम के पक्ष में मतदान के लिए प्रधानमंत्री अपील करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी सहित कई दिग्गज नेता रहेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 फरवरी के वाराणसी दौरे को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस वाराणसी ने रूट डायवर्जन लागू किया है. प्रधानमंत्री 27 फरवरी को जिले भर के बूथ कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. सभी प्रकार के वाहन पास 27 फरवरी को निरस्त रहेंगे. वीवीआईपी के प्रस्थान के समय से 15 मिनट पूर्व यातायात का संचालन रोक दिया जायेगा.

आवश्यक डायवर्जन व्यवस्था

1- पीएम के आगमन पर 27 फरवरी को लकड़ीमण्डी तिराहा की तरफ से किसी भी प्रकार के वाहन को कैण्ट फ्लाई ओवर के उपर नहीं जाने दिया जायेगा. इन सभी वाहनों को वीसी आवास रोड पर डायवर्ट कर दिया जायेगा. जहां से ये सभी वाहन अपने गन्तव्य को जा सकेगें.


2- कैंसर हास्पिटल की तरफ से आने वाले किसी भी प्रकार के वाहन को कैण्ट फ्लाई ओवर के उपर नहीं जाने दिया जायेगा. इन सभी वाहनों को कैण्ट फ्लाई ओवर के नीचे से सर्विस लेन से भेजा जायेगा.जहां से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.

3- तेलिया बाग तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को मरीमाई अन्ध्रापुल की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो मरी माई अन्ध्रापुल होकर अपने गन्तव्य को जायेगें.


4- अन्ध्रापुल से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को नदेसर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो नदेसर कचहरी होकर अपने गन्तव्य को जायेगे.

5- मरीमाई तिराहा से किसी प्रकार के वाहनों को तेलिया बाग तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को मलदहिया एवं अन्धापुल की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो मलदहिया एवं अन्ध्रापुल होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगें.

6- तेलिया बाग की तरफ से अमर उजाला तिराहा की तरफ आने वाले किसी भी वाहन को प्रदीप होटल तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन सभी वाहनों को अमर उजाला तिराहा से सम्पूर्णानन्द संस्कृत विवि वीसी आवास रोड होते हुए लकड़ीमण्डी की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.

7- प्रदीप होटल तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को लहुराबीर चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेग. इन वाहनों को रामकटोरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो रामकटोरा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे. जयसिंह चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को लहुराबीर चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को गुदरी बाजार चेतगंज की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो गुदरी बाजार चेतगंज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे

8- लहुराबीर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को मैदागिन चौराहा / अमरउजाला तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को चेतगंज एवं जयसिंह चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा. जो चेतगंज और जयसिंह चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे. पिपलानी कटरा कबीरमठ तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को मैदागिन चौराहा, लहुराबीर चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को रामकटोरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो रामकटोरा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगें.

9- कबीरचौरा से किसी भी प्रकार के वाहनों को लहुराबीर चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को पियरी चौकी की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो बेनिया होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.

10- मैदागिन चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को लहुराबीर चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को हरिश्चन्द्र पीजी कालेज की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा. जो हरिश्चन्द्र कालेज रोड होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.

11- विशेश्वरगंज तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को मैदागिन चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को गोलगड्डा तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो गोलगड्डा तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.

12- गोदौलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को मैदागिन चौराहा की तरफ की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को रामापुरा चौराहा, सोनारपुरा तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो रामापुरा चौराहा- सोनारपुरा तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.

13- कैंट से वाया चौकाघाट लकड़मंडी गोलगड्डा होकर ओटो और टोटो अनुमन्य होंगे.मरीमाई से ओटो एवं टोटो तेलियाबाग से लहुराबीर अनुमन्य नहीं होंगे. चौकाघाट ओटो और टोटो तेलियाबाग से लहुराबीर तक अनुमन्य नहीं होंगे. लहुराबीर से ओटो और टोटो तेलियाबाग की तरफ अनुमन्य नहीं होंगे.

14- मण्डुआडीह से किसी भी प्रकार के वाहन को ककरमत्ता डीएलडब्लू की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को महमूरगंज की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.जो महमूरगंज रथयात्रा होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे.

15- विधानसभा, असगरा, पिण्डरा, शिवपुर से आने वाले कार्यकर्तागणों के वाहनों की पार्किंग, छोटी और बड़ी कटिंग मेमोरियल विद्यालय के प्रांगण में होगा. उत्तरी कैंट और दक्षिणी कैंट विधानसभा से आने वाले मोटर साइकिल पार्किंग क्वींस कॉलेज मैदान में होगा तथा आटो, टोटो और अन्य वाहन काशी विद्यापीठ में किया जाएगा.

16- रोहनिया एवं सेवापुरी विधानसभा से आने वाले भारी वाहन कट फ्लाई ओवर के नीचे से होकर धर्मशाला तिराहा से दाहिने मुड़कर इंगलिशिया लाइन तिराहा होते हुए भारत माता मंन्दिर में जाकर पार्क करेगे. कार्यक्रम में आने वाले दो पहिया वाहनो को तेलियाबाग तिराहे से बाये खादी ग्रामउद्योग के ग्राउण्ड में पार्किंग की जायेगी.

रोडवेज/ प्राइवेट बसों के संचालन के लिए डायवर्जन प्लान-

वहीं, प्रयागराज, मिर्जापुर सोनभद्र की तरफ से आने वाली रोडवेज- प्राइवेट बसों का आवागमन चांदपुर चौराहा के आगे पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा. आजमगढ़ की तरफ से आने वाली रोडवेज / प्राइवेट बसों का आवागमन गोइठहां रिंग रोड अण्डर पास के आगे पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा.

वहीं, जौनपुर की तरफ से आने वाली रोडवेज/प्राइवेट बसों का आवागमन बाबतपुर पुलिस चौकी (वाराणसी ग्रामीण) के आगे पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा. गाजीपुर की तरफ से आने वाली रोडवेज/प्राइवेट बसों का आवागमन 27 फरवरी को सन्दहा चौराहा (वाराणसी ग्रामीण) और चौबेपुर के पहले ही स्वर्वेद आश्रम उमरहा के कार्यक्रम के दृष्टिगत पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 26, 2022, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details