वाराणसी: विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के साथ ही एक महीने तक चलने वाले आयोजनों में बनारस में अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन हुआ. शुक्रवार को वाराणसी के लालपुर स्थित पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से इसका शुभारंभ किया.
इसके कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी भी मौजूद थे. इस सम्मेलन में देश के अलग-अलग हिस्से से बड़ी संख्या में मेयर पहुंचे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्मेलन के दौरान वर्चुअल भाषण में अलग-अलग शहरों से आए मेयर्स को वाराणसी मॉडल की तर्ज पर अपने शहर को विकसित करने के टिप्स दिए.
पीएम मोदी ने यहां स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया और महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई के लिए एनसीसी कैडेट्स की मदद से हर दिन एक नए भारत की तस्वीर पेश करने का टिप्स दिया. वाराणसी मेयर सम्मेलन में सीएम योगी ने कहा कि विश्वनाथ धाम के बनने के बाद यह मेयर परिषद सम्मेलन निश्चित तौर पर बदलते भारत की तस्वीर को एक नया आयाम देगा.