उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

वाराणसी: नमो ऐप के जरिए संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे पीएम मोदी - pm narendra modi will come to his parliamentary constituency

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को संसदीय क्षेत्र के दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करेंगे. गुरुवार शाम वाराणसी की पांच अलग-अलग विधानसभाओं में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे पीएम मोदी.

By

Published : Oct 24, 2019, 9:44 AM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार सत्ता में आने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से पहली बार संवाद करने जा रहे हैं. गुरुवार शाम 4:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम वाराणसी की पांच अलग-अलग विधानसभाओं में आयोजित किया जा रहा है.

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते भाजपा उपाध्यक्ष विद्यासागर राय.
हर क्षेत्र के विधायक को अपने कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को जुटाने की जिम्मेदारी दी गई है. जिसके तहत सभी कार्यकर्ताओं को प्ले स्टोर से नमो एप डाउनलोड करने की कवायद भी कराई जा रही है. इसी ऐप के जरिए प्रधानमंत्री मोदी कार्यकर्ताओं से कनेक्ट होंगे और उन्हें संबोधित भी करेंगे.

कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करेंगे पीएम
बीजेपी ने 2022 में यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारियां शुरू करने की कवायद में जुट गई है. इसके लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं से जुड़कर उन्हें समसामयिक मुद्दों के साथ ही पार्टी को मजबूत करने की दिशा में पहल करने के लिए जनहित और सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- राजधानी में जीएसटी अधिकारी घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

माना जा रहा है कि गुरुवार शाम को होने वाले दीपोत्सव कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होगें. इस दौरान पीएम मोदी सिंगल यूज प्लास्टिक, जल संरक्षण और स्वच्छता जैसे मुद्दों पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करेंगे. साथ ही लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की दिशा में कार्यकर्ताओं से अपील कर सकते हैं.

विद्यासागर राय को बनाया गया है कार्यक्रम आयोजक
इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी बनारस में 2 पदाधिकारियों को दी गई है. काशी क्षेत्र से उपाध्यक्ष विद्यासागर राय को कार्यक्रम आयोजक बनाया गया है. विद्यासागर राय ने बताया कि इसके लिए नमो ऐप डाउनलोड करना होगा और उस पर एक फॉर्म मौजूद होगा. जिसे कार्यकर्ताओं को अपनी पूरी डिटेल के साथ भरना होगा. सभी कार्यकर्ताओं को इस फॉर्म में अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर और विधानसभा का जिक्र करना अनिवार्य है.

इसे भी पढ़ें- रायबरेली: पूर्व बीजेपी सांसद अशोक सिंह के बेटे मनीष सिंह कांग्रेस में शामिल

इसके बाद हर कार्यकर्ता को फॉर्म में अपने संसदीय क्षेत्र के साथ राज्य की दो समस्या और सुझाव के बारे में भी बताना होगा. बीजेपी उपाध्यक्ष का कहना है कि पांचों विधानसभा में संवाद कार्यक्रम को सुनने के लिए जगह निर्धारित की गई है. उसी स्थान पर बड़ी स्क्रीन पर भी कार्यकर्ता पीएम मोदी के संवाद कार्यक्रम को सीधे देखेंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details