वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भव्य विश्वनाथ धाम का लोकार्पण हुआ. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने पीएम मोदी के विजन की जमकर तारीफ की. पीएम ने धाम में अर्जुन वृक्ष भी लगाया है. यहां प्रधानमंत्री ने भोजपुरी में भाषण की शुरुआत की और कहा कि हृदय गद गद हौ, मन अहलादित हौ, हर हर महादेव.
वाराणसी में पीएम मोदी ने सोमवार को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर एक तीर से कई निशाने साधे. यहां उन्होंने हिंदुत्व को आगे रखकर शिवभक्त के रूप में सनातन धर्म के लोगों का दिल जीतने की कोशिश की. साथ ही बाबा विश्वनाथ की पूजा संपन्न करने के बाद इस कॉरिडोर का निर्माण करने वाले मजदूरों के साथ समय बिताया. विश्वनाथ धाम परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन मजदूरों पर पुष्प वर्षा की और इनके साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में सोमवार को बाबा काल भैरव मंदिर में पूजन किया और मां गंगा के तट पर पहुंचकर, गंगा में डुबकी लगाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गर्भ गृह में भी गए. पीले रंग का सिल्क का कुर्ता और सिल्क की धोती पहनकर प्रधानमंत्री ने बाबा विश्वनाथ की आराधना की.
उनको षोडशोपचार विधि से भगवान विश्वनाथ का पूजन कराया गया. अध्यक्ष श्रीकांत मिश्र के साथ तीन ब्राह्मणों ने इस अनुष्ठान को कराया. पंचामृत स्नान में दूध, दही, घी, चीनी शहद से बाबा विश्वनाथ का अभिषेक किया गया. इसके बाद बाबा विश्वनाथ को भस्म और चंदन लगाया. पीएम मोदी ने बाबा विश्वनाथ को चांदी का छत्र भी अर्पित किया. उन्होंने अपने कुर्ते की जेब से रुपये निकालकर दक्षिणा स्वरूप दिए.