उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

विपक्ष पर पीएम मोदी ने साधा निशाना, कहा- परिवारवादियों को पूरी तरह नकार चुके हैं यूपी के लोग - pm modi in varanasi

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी के खजूरी में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग अच्छे कार्यों की भी तारीफ कभी नहीं करते.

UP Assembly Election 2022, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, UP Election 2022 Prediction, UP Election Results 2022, UP Election 2022 Opinion Poll, UP 2022 Election Campaign highlights, UP Election 2022 live, Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath, up chunav 2022, UP Election 2022, up election news in hindi,  up election 2022 district wise, UP Election 2022 Public Opinion, यूपी चुनाव न्यूज, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, यूपी विधानसभा चुनाव 2022
वाराणसी में पीएम मोदी

By

Published : Mar 5, 2022, 3:52 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के 7वें चरण को लेकर अंतिम जनसभा की. वाराणसी का खजूरी इलाके में पीएम मोदी ने वाराणसी की पांच ग्रामीण क्षेत्रों की सीटों में जनाधार को बढ़ाने के लिए विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी कानून व्यवस्था के दम पर जनता जनार्दन का आशीर्वाद मांग रही है. यूपी के लोग प्रदेश को गुंडागर्दी, मनचले, माफिया, भ्रष्टाचारी, भाई-भतीजावाद, अवैध कब्जे देने वाली घर परिवारवादियों को पूरी तरह नकार चुके हैं.

जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी

वाराणसी में पीएम मोदी ने कहा कि हमारे गांवों की एक शक्ति ये भी है कि जब संकट आता है, तब हर काई गिले-शिकवे भुलाकर एकजुट हो जाता है. देश के सामने कोई चुनौती आती है, तो ये घोर परिवारवादी इसमें भी राजनीतिक हित ढूंढते हैं. ये हमने कोरोना के दौरान भी देखा और अब यूक्रेन संकट के दौरान भी हम ये ही अनुभव कर रहे हैं. अंधविरोध, निरंतर विरोध, घोर निराशा, नकारात्मकता, यही इनकी राजनीतिक विचारधारा बन चुकी है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार दो साल से 80 करोड़ से अधिक गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी परिवारजनों को मुफ्त राशन उपलब्ध करा रही है. इस काम को देखकर पूरी दुनिया हैरान है. मुझे खुशी है कि मेरा गरीब खुश है, मेरी गरीब मां मुझे आशीर्वाद दे रही है. हमने स्वच्छ भारत मिशन शुरू किया, 10 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाए. इससे गांव के गरीब, दलित, पिछड़े परिवार की बहनों को सबसे अधिक फायदा हुआ. ये महलों में रहने वालों को पता नहीं है, अगर घर में शौचालय नहीं है, तो एक गरीब मां कितनी तकलीफ उठाती है.


मोदी ने कहा कि जो सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार का भला करें, क्या ऐसे लोगों का साथ देंगे जो घर परिवारवादी हैं. इनका साथ देंगे क्या, साथियों यह घोर परिवारवादी ही एक खास आदत लेकर चलते हैं. यह जो बोलते हैं, वह करते नहीं और जो नहीं बोलते वही करते हैं. आप मुझे बताइए यह घोर परिवारवादियों ने कभी अपने घोषणा पत्र में लिखा था दंगे करवाएंगे, लिखा था नहीं लिखा था, लेकिन किया क्या दंगे करवाना इनके घोषणापत्र में नहीं था, लेकिन उन्होंने 5 साल दंगे ही दंगे करवाए.

ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत से बोले पंडित छन्नूलाल मिश्र, घमंडी नहीं हैं पीएम, 2022 के लिए योगी को दिया आशीर्वाद

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि अवैध कब्जे और लूट खसोट की बात क्या घोषणा पत्र में थी. इनकी सबसे बड़ी उपलब्धि यही थी. स्कूलों थानों दफ्तरों में भाई भतीजावाद कर्मचारियों का शोषण एवं के घोषणा पत्र में नहीं था, लेकिन इस पर उन्होंने मन से पूरी ताकत से काम किया. डबल इंजन की सरकार का डबल बेनिफिट है. इसका लाभ यूपी का हर नागरिक उठा रहा है. दूसरी तरफ घोर परिवारवादियों की कोरी घोषणाएं हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details