वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी इसे बृहद रूप में मना रही है. पूरे देश में अलग-अलग आयोजन हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश के हर जिले में भारतीय जनता पार्टी की इकाई अपने स्तर पर आयोजन संपन्न कर रही है. लेकिन, इन सबके बीच बनारस यानी प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में बीजेपी के साथ स्थानीय व्यापारी और अन्य लोग भी अपने तरीके से प्रधानमंत्री का जन्मदिन मना रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिन: बच्चों ने काटा 72 किलो का लड्डू, गंगा पूजन के बाद हुआ बाबा विश्वनाथ का पूजन - Ganga Aarti for PM Modi long life
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश भर में आयोजन हो रहे हैं. वहीं, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी लोग अलग-अलग तरीके से उनका जन्मदिन मना रहे हैं. यहां बच्चों ने 72 किलो का लड्डू केक के रूप काटा.
एक तरफ जहां संकल्प सिद्धि के तहत वाराणसी के लोगों ने प्रधानमंत्री का जन्मदिन पूजा-पाठ के साथ मनाया. वहीं, कुछ लोगों ने केक भी काटा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर स्थानीय निवासी और व्यापारी अरविंद सिंह ने संकट मोचन मंदिर को भव्य रूप से सजाया है. अरविंद सिंह ने प्रधानमंत्री के 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान संकल्प सिद्धि की शुरुआत करते हुए संकट मोचन को स्वर्ण मुकुट भी चढ़ाया. तब से अब तक हर जन्मदिन पर वह कुछ अलग ही कर रहे हैं. इस बार भी उन्होंने हनुमान मंदिर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया. यहां बच्चों ने 72 किलो का लड्डू केक के रूप में काटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया.
इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी और पूर्व धर्मार्थ कार्य मंत्री और दक्षिणी विधानसभा से विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी समेत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गंगा पूजन और गंगा का दुग्ध अभिषेक करने के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजन भी संपन्न किया. इसके अतिरिक्त भारतेंदु ध्यान में राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र की मौजूदगी में स्थानीय व्यापारियों ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया. वहीं, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसके अलावा गरीबों और असहाय लोगों में मिष्ठान और अन्य जरूरत की चीजों का वितरण भी बीजेपी की तरफ से वाराणसी की मलिन बस्तियों में किया गया.
यह भी पढ़े-वाराणसी में पीएम मोदी की लंबी उम्र के लिए गंगा आरती