वाराणसी:गुरु और शिष्य की परंपरा वाले शहर काशी में गुरु पूर्णिमा बहुत सादगी से मनाई जा रही है. आज के दिन लाखों की संख्या में लोग मां गंगा में स्नान कर बाबा विश्वनाथ को जल अर्पण करते थे. अपने-अपने गुरुदेव और गुरुजनों के आगे शीश झुकाते थे, लेकिन आज वाराणसी के घाटों पर लोग देखने को नहीं मिल रहे.
ऐसा पहली बार देखा जा रहा है, जब गुरु पूर्णिमा के दिन घाटों पर लोग न रहे हों. वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं से भरे रहने वाले वाराणसी के घाट आज बिल्कुल खाली पड़े हैं. जिला प्रशासन ने गंगा में स्नान करने पर पाबंदी लगाई है. कोई व्यक्ति अगर गंगा स्नान करने का प्रयास करता भी है तो उसे वापस भेज दिया जा रहा है.