वाराणसी: शिव की नगरी काशी में इन दिनों कान्हा की मूर्तियों की धूम है. अलग-अलग तरीके की मूर्तियां बाजार में है. लेकिन बड़ी बात यह है कि मूर्तियों में एक खास मूर्ति भी शामिल है, जिसे काशी की कला गुलाबी मीनाकारी से तैयार किया गया है. जी हां चांदी को पूजन में शुभ माना जाता है और गुलाबी मीनाकारी चांदी के ऊपर तैयार की जाती है. बता दें कि इस बार जन्माष्टमी पर गुलाबी मीनाकारी के लड्डू गोपाल और राधा कृष्ण की मूर्तियों की मांग ज्यादा दिखाई दे रही है.
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गुलाबी मीनाकारी के लड्डू गोपाल की धूम
इसे भी पढ़ेंःप्रदेश की 6200 गौशालाओं में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी जन्माष्टमी
महादेव की नगरी में हर हर महादेव के साथ जय श्री कृष्णा का भी उद्घोष सुनाई दे रहा है.काशी कृष्णमय हो चुकी है. जन्माष्टमी की झांकी सजाने के लिए लोग आकर्षक डिजाइन वाले गुलाबी मीनाकारी के कृष्ण भगवान को भी खूब पसंद कर रहे हैं. इस बारे में नेशनल अवार्ड विजेता कुंज बिहारी ने बताया कि घरेलू बाजार के साथ ही गुलाबी मीनाकारी के सामानों की अंतरराष्ट्रीय मांग बढ़ गई है, इस वजह से जन्माष्टमी पर भी लड्डू गोपाल, राधे कृष्ण की मूर्तियों की मांग हो रही है. इसके अलावा भगवान के आभूषण और जन्माष्टमी की झांकी सजाने में भी हाथी, घोड़ा, मोर और तोता जैसे अन्य गुलाबी मीनाकारी के उत्पादों की डिमांड है.