वाराणसी:देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का विकास जापान के शहर को क्योटो तर्ज पर करना चाहते हैं. इसे लेकर विभिन्न प्रकार की योजनाएं शहर में चल रही हैं. कैंट रेलवे स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एग्जीक्यूटिव लाउंज बनकर तैयार हो चुका है, जिसका उद्घाटन जल्दी होने वाला है. पांच सितारा होटल की तरह दिखने वाला यह लाउंज यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करेगा.
बनारस कैंट स्टेशन पर बनकर तैयार हुआ एग्जीक्यूटिव लाउंज, मिलेंगी ये सुविधाएं - up news in hindi
कैंट स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एग्जीक्यूटिव लाउंज बनकर तैयार हो गया है. अब जल्द ही उदघाटन के बाद यात्रियों को इसकी सुविधा मिलेगी. आईआरसीटीसी और निजी संस्था मिलकर इस लाउंज का संचालन करेंगे.
ये भी पढ़ें- IAS इफ्तिखारुद्दीन का एक और वीडियो वायरल, आमिर और शाहरुख का है जिक्र
बनारस की हैंड मेड चीजों को यहां पर रखा गया है. लकड़ी पर बनी हुई छोटी-छोटी आकृति यहां पर बिक्री के लिए हैं. इनकी कीमत ₹10 से लेकर ₹600 तक है. यह भारत का सबसे बड़ा कल्चर बेस लाउंज है, जो पूरी तरीके से काशी को समर्पित है. दीवार पर जो पेंट है, वह बनारस की पहचान है. इसका लुक बनारस के सबसे पुराने क्षेत्र पक्के महाल और श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से मिलता है. एग्जीक्यूटिव लाउंज की दीवारें बनारस का दर्शन कराएंगी. बाबा श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर, सारनाथ, गंगा घाट, बीएचयू समेत काशी की पहचान की पेंटिंग सजाई गई है. इतना ही नहीं म्यूरल आर्ट भी बनायी गई हैं.