वाराणसी : बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से काठमांडू के पशुपतिनाथ धाम जाने के लिए एक बार फिर हवाई सेवा शुरू की जा रही है. इस यात्रा के तहत पर्यटक अब 40 मिनट में ही काशी से काठमांडू पहुंच सकेंगे. यह विमान सप्ताह में दो उड़ानें भरेगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी शुरुआत 2018 में की थी. कोरोना संक्रमण को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा बंद कर दी गयी थी.
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से काठमांडू के पशुपतिनाथ तक हवाई सेवा की शुरुआत की जा रही है. इस रूट पर नेपाल की बुद्धा एयर सीधी विमान सेवा 23 मई से शुरु करेगी. यह विमान सेवा सप्ताह में दो दिन उपलब्ध रहेगी. विमान सेवा शुरू होने से पर्यटकों में खुशी है. इस विमान सेवा के लिए 6 हजार रुपये का निर्धारण किया गया है. हालांकि फ्लेक्सी फेयर होने के चलते किराए में उतार चढ़ाव होता रहेगा. अधिकारियों ने बताया कि डीजीसीए से अनुमति मिलने के बाद शेड्यूल जारी कर दिया गया है. टिकट बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरु की जा चुकी है.
यह भी पढ़े-वाराणसी एयरपोर्ट पर सीट के लिए आपस में भिड़े महिला-पुरुष यात्री, डेढ़ घंटे रोकना पड़ा विमान