उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

OTT ने लोकल कलाकारों को दिलाई पहचान, पूर्वांचल में बन रही फिल्मों में मिला चांस - भारतेंदु नाट्य एकेडमी

वाराणसी के कलाकारों (varanasi local artists) को ओटीटी ने नया चांस दिया है. पूर्वांचल समेत उत्तर प्रदेश पर बेस्ट करीब 12 फिल्में इंटरनेट पर छाई हुई हैं. जिनमें मिर्जापुर, रक्तांचल, रंगबाज, किस्सेबाज समेत कई बड़े बजट की फिल्मों ने इंटरनेट प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रखी हैं. इन फिल्मों में थिएटर आर्टिस्टों (youth theater artists of varanasi) को काम करने का बेहतर मौका मिला.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 22, 2022, 1:44 PM IST

वाराणसी: यूपी का पूर्वांचल क्षेत्र अपने आप में समृद्ध माना जाता है. प्राकृतिक संसाधनों से लेकर प्रतिभाओं तक के मामले में पूर्वांचल काफी महत्वपूर्ण है. यहां के कलाकारों की धमक देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखने को मिलती हैं. वाराणसी के कई लोकल आर्टिस्ट पर्दे पर छा चुके हैं. OTT प्लेटफॉर्म (OTT recognition to varanasi local artists) ने पूर्वांचल उत्तर प्रदेश के छोटे कलाकारों को बड़ा मौका देना शुरू कर दिया है.

पूर्वांचल के कलाकारों OTT ने दिया मौका:कोविड 19 के बाद बड़े पर्दे की जगह अब मोबाइल पर मौजूद ओटीटी प्लेटफॉर्म ने ले ली है. थिएटर की जगह OTT प्लेटफॉर्म पर कई बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. इससे सबसे ज्यादा फायदा लोकल कलाकारों को मिलना शुरू हो गया है. इससे पहले लोकल कलाकारों को मुंबई में दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती थीं. इसससे पूर्वांचल समेत यूपी के कई लोकल आर्टिस्टों की जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है. पूर्वांचल के कई कलाकार रंगमंच (varanasi local artists) के जरिए मुंबई पहुंचने की चाह रखते हैं, उनकी जिंदगी ओटीटी प्लेटफॉर्म ने पूरी तरह से बदल दी है.

जानकारी देते कलाकार

इस आर्टिस्टों को OTT पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज और कम बजट की फिल्मों में काम मिलने लगा है. वाराणसी में करीब 12 कलाकार OTT प्लेटफॉर्म पर बनाई जा रही फिल्मों में काम कर रहे हैं. वाराणसी के राहुल राजपूत ने बताया कि, मिर्जापुर, रक्तांचल और कई इंटरनेशनल मूवी में वह काम कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि इससे पहले मुंबई में काम के लिए भटकना पड़ता था. डायरेक्टर हमें टाइम नहीं देते थे, लेकिन अब OTT के जरिए इन्हें घर बैठे काम मिलना शुरू हो गया है.

यह भी पढ़ें:देश का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट बना वाराणसी हवाई अड्डा, इस वजह से मिला प्रथम स्थान

वाराणसी के अमित श्रीवास्तव बीते कई सालों इस रंगमंच से जुड़े हुए हैं और भारतेंदु नाट्य एकेडमी (Bharatendu Natya Academy) से पास आउट भी हैं. उन्होंने मुंबई न जाकर अपने घर पर रहते हुए ही काम करने का प्रण लिया था. उन्हें कई बार इसकी वजह से लोगों की बातें भी सुनने नहीं पड़ी और कैरियर में ग्रोथ न होने की वजह से वह निराश भी हुए, लेकिन आज अमित के पास कई फिल्में हैं और कई फिल्मों को वह पूरा करके संतुष्टि के साथ अपने घर पर ही मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि लगातार मुंबई से आने वाले डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उनसे संपर्क करके उन्हें फिल्मों में काम दे रहे हैं. बता दें कि, करीब 15 सालों से ज्यादा समय से अमित रंगमंच से जुड़े हैं.

वर्तमान समय में अमित करीब 12 ओटीटी प्लेटफॉर्म की फिल्मों में काम कर चुके हैं. अमित एक इंटरनेशनल मूवी में भी काम कर चुके हैं. ओटीटी ने वाराणसी के युवा रंगमंच कलाकारों (yoth theater artists of varanasi) को बहुत बड़ा मौका दिया है. वहीं, पूर्वांचल उत्तर प्रदेश पर बेस्ट मूवी लगातार बन रही हैं. इनमें लोकल कलाकारों की रुचि तेजी से बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें:अमेजॉन वेबसाइड पर बैन ड्रग की सप्लाई, कार्रवाई नहीं हुई तो देश के साढ़े 12 लाख केमिस्ट करेंगे हड़ताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details