वाराणसी: यूपी का पूर्वांचल क्षेत्र अपने आप में समृद्ध माना जाता है. प्राकृतिक संसाधनों से लेकर प्रतिभाओं तक के मामले में पूर्वांचल काफी महत्वपूर्ण है. यहां के कलाकारों की धमक देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखने को मिलती हैं. वाराणसी के कई लोकल आर्टिस्ट पर्दे पर छा चुके हैं. OTT प्लेटफॉर्म (OTT recognition to varanasi local artists) ने पूर्वांचल उत्तर प्रदेश के छोटे कलाकारों को बड़ा मौका देना शुरू कर दिया है.
पूर्वांचल के कलाकारों OTT ने दिया मौका:कोविड 19 के बाद बड़े पर्दे की जगह अब मोबाइल पर मौजूद ओटीटी प्लेटफॉर्म ने ले ली है. थिएटर की जगह OTT प्लेटफॉर्म पर कई बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. इससे सबसे ज्यादा फायदा लोकल कलाकारों को मिलना शुरू हो गया है. इससे पहले लोकल कलाकारों को मुंबई में दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती थीं. इसससे पूर्वांचल समेत यूपी के कई लोकल आर्टिस्टों की जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है. पूर्वांचल के कई कलाकार रंगमंच (varanasi local artists) के जरिए मुंबई पहुंचने की चाह रखते हैं, उनकी जिंदगी ओटीटी प्लेटफॉर्म ने पूरी तरह से बदल दी है.
इस आर्टिस्टों को OTT पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज और कम बजट की फिल्मों में काम मिलने लगा है. वाराणसी में करीब 12 कलाकार OTT प्लेटफॉर्म पर बनाई जा रही फिल्मों में काम कर रहे हैं. वाराणसी के राहुल राजपूत ने बताया कि, मिर्जापुर, रक्तांचल और कई इंटरनेशनल मूवी में वह काम कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि इससे पहले मुंबई में काम के लिए भटकना पड़ता था. डायरेक्टर हमें टाइम नहीं देते थे, लेकिन अब OTT के जरिए इन्हें घर बैठे काम मिलना शुरू हो गया है.