वाराणसी: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bhartiya Samaj Party) ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सोमवार को अपने पांच प्रत्याशियों की घोषणा की. ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर की जहूराबाद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं उनका बेटा शिवपुर वाराणसी विधानसभा से लड़ेंगे. वाराणसी में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि शिवपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की कार्यकर्ताओं ने मांग की थी.
अमित शाह पर ओपी राजभर बरसे, कहा- थूक लगाकर बांट रहे पर्चे, इस कारण फैल रहा कोरोना - जहूराबाद विधानसभा सीट
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अमित शाह थूक लगाकर पर्चा बांट कर कोरोना फैला रहे हैं.
वाराणसी के आशापुर स्थित कार्यालय पर ओमप्रकाश राजभर ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 5 प्रत्याशियों की घोषणा की. भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी हरदोई को संडीला विधानसभा, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर को शिवपुर विधानसभा, सीतापुर से मनोज राजवंशी को मिश्रिख और बल्हा ललिता पासवान को प्रत्याशी बनाई गई हैं. ओपी राजभर ने कहा कि 12 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा.
ओमप्रकाश राजभर ने गठबंधन पर कहा कि जातिवार जनगणना की मोहर जनता ने लगाई. हम लोगों ने 300 बिजली यूनिट फ्री करने का ऐलान किया, तो सरकार ने बिजली बिल माफ कर दिया. जो 5 साल बिजली बिल का पैसा लिया गया है, जनता को वो वापस किया जाएगा? ओमप्रकाश राजभर ने अनिल राजभर पर कहा कि लोडर और लीडर में फर्क होता है. 69,000 शिक्षक भर्तियों में घोटाला हुआ. पिछड़ों का आरक्षण लूट लिया गया. उस पर एक शब्द भी नहीं कहा गया.
यह लोग पिछड़ी जाति के नेता बनते हैं. जब पिछड़ी जाति का हिस्सा लूटा जाता है, तो एक शब्द भी नहीं बोल पाते हैं. वहीं बीजेपी के सपा पर माफियाओं को टिकट देने के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि 25,000 का इनामी क्रिकेट खेल रहा है. बीजेपी ने संगीत सोम एवं सुरेश राणा को दिया है, वो कौन लोग हैं. भाजपा में 90 प्रतिशत अपराधी शामिल हैं.
राजभर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह गलत काम कर रहे हैं. अमित शाह कल तक यही कहते थे कि जमाती जो थूक रहे हैं कोरोना वायरस है. अमित शाह जी घर-घर जाकर थूक लगा कर पर्चा बांट रहे हैं, जिससे कोरोना फैल रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप