उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

वाराणसी में सामने आया कोरोना का पहला पॉजिटिव केस, 17 मार्च को दुबई से लौटा था दिल्ली - corona virus havoc

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक युवक पाया गया है. युवक को दीनदयाल के आइसोलेशमन वार्ड में भर्ती कराया गया है. कोरोना संक्रमित युवक 17 मार्च को दुबई से फ्लाइट द्वारा दिल्ली आया था. यह युवक दिल्ली से ट्रेन द्वारा वाराणसी पहुंचा था.

etv bharat
कोरोना.

By

Published : Mar 21, 2020, 11:34 PM IST

Updated : Mar 22, 2020, 12:04 AM IST

वाराणसी: कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण के बीच वाराणसी में आज पहला मामला कोरोना पॉजिटिव का सामने आया है. वाराणसी के साथी पूर्वांचल में भी है. कोरोना के पॉजिटिव केस का पहला मामला है, जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. कोरोना पॉजिटिव मिला व्यक्ति वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के छितौरा गांव का रहने वाला है और 17 मार्च को वह दुबई से दिल्ली फ्लाइट से ऑफिस दिल्ली से वाराणसी ट्रेन के जरिए पहुंचा था.

जानकारी देते डीएम.

डीएम ने की पुष्टि
वाराणसी के जिलाधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि एक 30 वर्षीय युवक ग्राम छितौरा सहमलपुर, थाना फूलपुर, तहसील पिंडरा, वाराणसी का रहने वाला है, आज बीएचयू की टेस्टिंग लैब द्वारा नॉवेल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह व्यक्ति 17 मार्च को दुबई से दिल्ली फ्लाइट से आया और फिर वहां से 18 मार्च को वाराणसी आया और टेम्पो से अपने गांव गया.

गले में खराश के कारण यह व्यक्ति 19 मार्च को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में अपनी जांच कराने गया था. जहां से इसका सैंपल बीएचयू भेजा गया, जहां आज यह सैंपल कन्फर्म हुआ. इसको गले में खराश के अलावा कोई विज़िबल सिम्पटम नहीं है. उसे दीन दयाल उपाध्याय के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और ट्रीटमेंट चालू है.

इसे भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, कनिका कपूर के संपर्क में आए थे

वाराणसी के जिलाधिकारी ने बताया है कि उसके पूरे गांव को लॉक डाउन कराया जा रहा है. प्रशासन पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई है. इसमें लोगों का आना और जाना प्रतिबंधित रहेगा. इसके पूरे गांव की थर्मल स्कैनिंग कराई जाएगी. इसके घर वालों की कल सैम्पलिंग कराई जाएगी.

Last Updated : Mar 22, 2020, 12:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details