वाराणसी: कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण के बीच वाराणसी में आज पहला मामला कोरोना पॉजिटिव का सामने आया है. वाराणसी के साथी पूर्वांचल में भी है. कोरोना के पॉजिटिव केस का पहला मामला है, जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. कोरोना पॉजिटिव मिला व्यक्ति वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के छितौरा गांव का रहने वाला है और 17 मार्च को वह दुबई से दिल्ली फ्लाइट से ऑफिस दिल्ली से वाराणसी ट्रेन के जरिए पहुंचा था.
डीएम ने की पुष्टि
वाराणसी के जिलाधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि एक 30 वर्षीय युवक ग्राम छितौरा सहमलपुर, थाना फूलपुर, तहसील पिंडरा, वाराणसी का रहने वाला है, आज बीएचयू की टेस्टिंग लैब द्वारा नॉवेल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह व्यक्ति 17 मार्च को दुबई से दिल्ली फ्लाइट से आया और फिर वहां से 18 मार्च को वाराणसी आया और टेम्पो से अपने गांव गया.