वाराणसी:जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. वहीं पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के युवा कुछ अलग ही अंदाज से अपना खुशी जाहिर कर रहे हैं. भारी संख्या में युवा बॉडी टैटू शॉप पर पहुंच रहे है. जहां बॉडी में फ्री कश्मीर और अनुच्छेद 370 का टैटू बनवाकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. वहीं टैटू आर्टिस्ट्स की तरफ इस खुशी के लिए फ्री सेवा दी जा रही है, जिसका युवा भरपूर फायदा उठा रहे हैं.
अनुच्छेद 370 हटने पर युवाओं ने शरीर पर टैटू बनवाकर जाहिर की खुशी. क्या है अनुच्छेद 370
- जम्मू और कश्मीर को स्वायत्तता प्राप्त थी.
- एक विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त था.
- अपना एक अलग झंडा और प्रतीक चिन्ह था.
- आर्टिकल 356 और 360 लागू नहीं होता था.
- अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं दिया जाता था.
- दूसरे राज्य के लोग जमीन नहीं खरीद सकते थे.
- आरटीआई लागू नहीं होता था.
- विधानसभा का कार्यकाल छह साल के लिए होता था.
अनुच्छेद 370 हटने के बाद
- कोई विशेषाधिकार नहीं रहे हैं.
- जम्मू-कश्मीर में झंडा सिर्फ तिरंगा ही रहेगा.
- आर्टिकल 356 और 360 लागू होगा.
- अल्पसंख्यकों को आरक्षण मिलेगा.
- राज्य में आरटीआई लागू होगा.
- लोग जमीन खरीद सकेंगे.
- विधानसभा का कार्यकाल पांच साल का होगा.
मोदी सरकार के द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने की खुशी में हम ये टैटू बनवा रहे हैं. हमें बहुत खुशी है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा लिया गया. हम सरकार के इस फैसले से बहुत खुश हैं.
तनु यादव
सरकार की मेहनत से जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म हुआ है. इसलिए हमारा दायित्व भी बनता है खुशी जाहिर करने का. हमारी शॉप पर फ्री कश्मीर और अनुच्छेद 370 के टैटू बनाए जा रहे हैं. अधिक से अधिक युवा शॉप पर आकर अपनी बॉडी पर टैटू बनवाकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.
अशोक गोगिया, टैटू आर्टिस्ट
जहां युवा अपनी बॉडी पर फ्री कश्मीर और अनुच्छेद 370 का टैटू बनवाकर जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने की खुशी जता रहे हैं. वहीं युवाओं ने अपनी खुशी जाहिर करने का एक नया तरीका शुरू कर दिया है.