वाराणसी: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का असर पूरे विश्व में देखा जा रहा है. इसके तहत व्यापार उद्योग पर भी प्रभाव पड़ा है. वहीं, इस साल बात करें क्रय केंद्रों की तो साढ़े नौ गुना गेहूं की खरीदारी अधिक हुई है. इससे किसानों को बहुत राहत मिल रही है. इस साल वाराणसी में राजकीय क्रय केंद्रों में 1975 रुपये क्विंटल के रेट से 8210 मीट्रिक टन की खरीदारी की गई है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष साढ़े नौ गुना अधिक खरीद हुई है. किसान सीधे अपने गेंहू को लेकर क्रय केंद्रों पर पहुंच रहे हैं, जहां कोविड नियमों का पालन करते हुए उनके गेहूं की खरीदारी की जा रही है.
काशी विद्यापीठ ब्लॉक के क्रय केंद्र पर अपना गेहूं बेचने आए किसानों ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम लोगों को यहां पर अच्छा रेट मिल रहा है. पैसा भी 3 दिन के अंदर हमारे खातों में पहुंच जा रहा है. इससे हम बिचौलियों से भी बच रहे हैं. हमारा पैसा भी सही समय से मिल जा रहा है. विनय शंकर उपाध्याय ने बताया कि 1975 रुपये क्विंटल पर गेहूं की खरीदारी की जारी है. यहां कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखते हुए गेहूं का क्रय किया जा रहा है. काशी विद्यापीठ ब्लॉक के केंद्र पर उपस्थित क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ओम प्रकाश चंद्र ने बताया कि इस केंद्र पर अब तक 104 किसानों से 4502 क्विंटल गेहूं की खरीदरी की गई है. यहां पर 90 किसानों को भुगतान भी कर दिया गया है.
जिला विपणन अधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि पिछले वर्ष जहां 894 मीट्रिक टन खरीदारी हुई थी. वहीं, इस बार 8210 मीट्रिक टन की खरीदारी हो चुकी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग साढ़े नौ गुना ज्यादा है. उन्होंने कहा कि लगातार सभी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीदारी की जा रही है. इस दौरान क्रय केंद्रों पर कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह पालन कराया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि तीन दिन में किसानों को भुगतान हो जाने के कारण किसान अब ज्यादा से ज्यादा गेहूं क्रय केंद्र पर ही बिक्री के लिए ला रहे हैं.
क्रय केंद्रों पर रिकॉर्ड खरीदारी, इतने गुना अधिक खरीदा गया गेहूं - वाराणसी समाचार
यूपी के वाराणसी में इस साल पिछली साल की तुलना में नौ गुना गेहूं की खरीद हुई है. जिले में क्रय केंद्रों में 1975 रुपये क्विंटल के रेट से 8210 मीट्रिक टन की खरीदारी की गई है.
वाराणसी में नौ गुना अधिक खरीदे गए गेंहूं.
Last Updated : Jun 14, 2021, 10:15 PM IST