उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

ओमप्रकाश राजभर जानते हैं कि अखिलेश यादव परिवारवादी हैं: नरेंद्र कश्यप - नरेंद्र कश्यप का अखिलेश यादव पर तंज

वाराणसी में नरेंद्र कश्यप राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वह परिवाद और एसीवाद की राजनीति से आगे नहीं निकल पा रहे हैं.

etv bharat
नरेंद्र कश्यप राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

By

Published : Jul 19, 2022, 12:44 PM IST

वाराणसी:राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने मंगलवार को वाराणसी का दौरा किया. उन्होंने बताया कि ओबीसी मोर्चे के अभियान और सरकार की उपलब्धियों को लेकर बैठक बुलाई गई है.

नरेंद्र कश्यप राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) से खास बातचीत

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने कहा कि ओबीसी मोर्चे के पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिए काशी में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम करेंगे. इसमें केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के मुख्यमंत्री, नेताओं का आगमन होना है. कार्यक्रम में राष्ट्रीय पदाधिकारियों का भी सहयोग मिल रहा है. काशी में पिछड़े वर्ग के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण वर्ग के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा. इसके बाद प्रदेश के विकास और समाज की परस्थिति को समझते हुए भाजपा को मजबूत करेंगे.

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इस दूसरे कालखंड की शुरुआत बहुत ही सफलता के साथ हुई है और 100 दिन के रोडमैप के अंदर जो कार्य मंत्री परिषद ने पेश किये थे. उसमे नरेंद्र कश्यप ने अपने दोनों विभागों के 100 दिन के कमिटमेंट को पूरा कर लिया है. सरकार सभी वर्ग के लिए संवेदनशील है. सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले 5 साल में प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना लिया जाये. वहीं, 25 करोड़ लोगों को एक बेहतरीन सुशासन देकर विकास की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाये.

यह भी पढ़ें: विधान परिषद की रिक्त दो सीटों पर उप चुनाव 11 अगस्त को

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने आगे बताया कि सत्य को कोई नकार नहीं सकता. भातीय जनता पार्टी और एनडीए सरकार की नीतियां, विचारधारा देश में ही नहीं पूरे विश्व में चर्चा का विषय बनी है. भाजपा की विचारधारा है कि व्यक्ति से बड़ा दल और दल से बड़ा राष्ट्र, जिस पार्टी की विचारधारा दल से बड़ा देश की हो तो निश्चित है कि देश के नेताओं का और पार्टियों का रुझान उसकी तरफ बढ़ेगा है. ओमप्रकाश राजभर जानते हैं, कि अखिलेश यादव परिवारवाद और एसीवाद की राजनीति से आगे नहीं निकल पा रहे हैं. इसलिए उन्होंने एनडीए की राष्ट्रपति प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details