वाराणसी: अंधरापुल स्थित एक होटल में गुरुवार की रात को मिस एंड मिसेज नॉर्थ इंडिया 2022 और काशी गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म अभिनेता साहिल खान व शालिनी गुप्ता शामिल हुईं. प्रतियोगिता में मिस जयंती जैन, मिसेज डॉ. उमा तिवारी और मिस्टर नॉर्थ इंडिया 2022 अभिषेक बने. इस दौरान साहिल खान ने युवाओं को फिटनेस के टिप्स दिए.
कार्यक्रम के आयोजक ने शहबाज खान ने बताया कि पूर्वांचल के युवाओं में ग्लैमर की दुनिया के लिए बहुत प्रतिभा है. उन्हें काम के लिए मुंबई जाना पड़ता है. ऐसे युवाओं की प्रतिभा इन जैसे प्रोग्रामो में देखने को मिल रही है. मई मास्टर 11 के संस्थापक राजेश पांडेय ने बताया कि काशी गौरव सम्मान समारोह और मिस्टर, मिस एंड मिसेज नॉर्थ इंडिया 2022 उन्होंने स्पॉन्सरशिप किया है. पूर्वांचल में युवाओं को अवसर प्रदान करने के लिए एक ट्विटी फॉर्म जल्द ही लाने वाले हैं. जिनमें ऐसे प्रोग्रामों से निकले युवा एवं युवतियों को अवसर दिया जाएगा.