वाराणसी: काशी फिल्म फेस्टिवल (Kashi Film Festival ) में शामिल होने वाराणसी पहुंचे गोरखपुर सांसद व भोजपुरी फिल्म स्टार (bhojpuri film star ravi kishan) रवि किशन सपरिवार श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (Shri Kashi Vishwanath Temple) में दर्शन-पूजन किया.
वहीं, दर्शन-पूजन के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने भव्य बने काशी विश्वनाथ धाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को बधाई दी. इस बीच काशी फिल्म फेस्टिवल के आयोजन को भी उन्होंने सराहनीय कदम बताया.
इस दौरान रवि किशन अपनी ही पार्टी के सांसद वरुण गांधी (MP Varun Gandhi) को नसीहत देते रहे. दरसअल, जब रवि किशन से वरुण गांधी के बयान पर पूछा गया की रात में नाईट कर्फ्यू और दिन में रैलियों का रेला के सवाल पर रवि किशन ने वरुण गांधी को करारा जवाब देते हुए कहा है कि वह फोकट की बयान बाजी बंद करें. कुछ लोग लाइक और ट्विटर की राजनीति बंद करें.
उन्होंने आगे बताया कि मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि वह ऐसा क्यों कह रहे हैं? यह सारी चीजें पीएम मोदी, सीएम योगी और वैज्ञानिकों पर छोड़ देना चाहिए. पूरे देश का ख्याल रखने के लिए अकेले ही यशस्वी प्रधानमंत्री जी काफी हैं.
इसे भी पढे़ंःअखिलेश, मायावती ब्राह्मणों को लालच का झुनझुना न दें: रवि किशन
वहीं, ब्राह्मण को लेकर किये गए सवाल का जवाब देते हुए रवि किशन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर बिरादरी के लिए चिंतन कर रही है और अगर कहीं लग रहा है कि ब्राह्मण नाराज है या खफा है तो ब्राह्मण हमेशा से भारतीय जनता पार्टी के साथ रहा है, राष्ट्र और तिरंगे के साथ ब्राह्मण रहा है, जो भी राष्ट्र का, प्रभु राम का, सनातन धर्म का सोचेगा, धर्म की रक्षा करेगा, ब्राह्मण उन्हीं के साथ रहेगा और भारतीय जनता पार्टी भी वही काम कर रही है.
धर्मेंद्र प्रधान ने इसलिए बुलाया था कि कहीं कोई दिक्कत, समस्या या नाराजगी है. उसी का हाल सांसद से जानना चाह रहे थे और पता यह भी चला कि ब्राह्मण कभी भी नाराज नहीं है.
ब्राह्मण भाजपा के साथ था, है और रहेगा, जिसकी कथनी और करनी में फर्क नहीं रहेगा. उसके साथ ब्राह्मण रहेगा. रवि किशन ने ब्राह्मणों के लिए बनाए गए भाजपा की कमेटी में अजय मिश्रा टेनी के शामिल होने के सवाल के जवाब में एक बार फिर कहा कि ब्राह्मण भाजपा को काफी पसंद है और ब्राह्मणों को लेकर कहीं भी कोई बात होती है तो उस पर पीएम मोदी और सीएम योगी जी की भी नजर है. ब्राह्मणों को कहीं नाराज नहीं किया जाएगा.
वहीं, संत कालीचरण के गोडसे के गुड़गान के सवाल पर उन्होंने बोलने से इनकार किया. संत कालीचरण ने धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए अपशब्द और गोडसे की तारीफ के सवाल के जवाब में रवि किशन ने कहा कि हमने इस बारे में नहीं सुना है इसलिए नहीं बोल सकते हैं, जो सुने हैं उसी के बारे में कुछ बोल सकते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप