उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मासूम बच्ची को आम खाने की मिली सजा, मां की सहेली ने रॉड से बुरी तरह पीटा - वाराणसी समाचार

वाराणसी में 11 साल की बच्ची को रॉड से बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है. बच्ची ने एक आम खा लिया तो उसकी मां की सहेली ने उसे पीटकर अधमरा कर दिया. बच्ची का इलाज किया जा रहा है. पुलिस आरोपी महिला को हिरासत में लेकर मामले की तफ्तीश कर रही है.

varanasi crime
varanasi crime

By

Published : Jul 20, 2021, 7:20 AM IST

Updated : Jul 20, 2021, 9:20 AM IST

वाराणसी:जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बच्ची पर उसकी मां की सहेली ने ऐसे सितम किए, जो वो शायद जिंदगी भर नहीं भूल पाएगी. 11 साल की बच्ची को उसने लोहे के रॉड से बुरी तरह पीटा और अधमरा कर दिया. बच्ची के पैर और शरीर में कई जगहों पर चोट के निशान दिखाई दिए. उसकी मां की सहेली की करतूत की पोल उस वक्त खुली जब बच्ची अपने घर पहुंची. सहेली ने घर के लोगों को बताया था कि लड़की सीढ़ी से गिर गयी और उसको चोट लग गयी. जब बच्ची ने अपने ऊपर हुए जुल्म की दास्तान बतानी शुरू की तो सबका कलेजा मुंह को आ गया. परिजनों ने इसे लेकर मामला दर्ज कराया तो पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया.

11 साल की पायल की मां शंकुतला और सरिता सहेली हैं और दोनों एक निजी सस्थान में काम करती है. सरिता के यहां पायल पिछले छह महीन से रह रही थी. बीच बीच में शंकुतला उससे मिलने जाती रहती थी. लेकिन पिछले एक महीने से वो व्यस्त होने के कारण बच्ची से मिलने नहीं जा पायी. पायल पर शंकुतला की सहेली सरिता का जुल्म बढ़ता गया और उसने क्रूरता की हद पार कर दी. उसने बच्ची को बुरी तरह मारा और घावों पर दवा भी नहीं लगायी. इस वजह से बच्ची के पैर के घावों में मवाद भर गया. गंभीर रूप से घायल बच्ची को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर बताई. परिजनों ने लंका थाने में महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी.

ये भी पढ़ें- कल्याण सिंह की हालत नाजुक, सांस लेने में हो रही दिक्कत

रोहनिया थाना अंतर्गत मूड़ादेव निवासी भगवानदास राजभर की पत्नी शकुंतला नरोत्तमपुर में एक संस्था में काम करती है. यहां काम करने के दौरान ही उसकी दोस्ती सरिता पांडेय से हुई. सरिता ने शकुंतला से कहा कि उसे वह कोई छोटी बच्ची दिला दे. वह उसकी अच्छे से परवरिश करेगी और वह बच्ची, उसके बच्चों को देख लेगी. इस पर शकुंतला ने अपनी सबसे छोटी बेटी यानी 11 साल की पायल को सरिता के घर भेज दिया. एक दिन एकाएक सरिता ने बताया कि पायल जीने से गिर गयी और उसे घर भेज दिया. परिवार के लोगों को पायल ने बताया कि उसने एक आम खा लिया था. इस वजह से उसको कई बार लोहे के रॉड से मारा गया. उसको कई बार बुरी तरह पीटा गया था. परिवार ने पुलिस से सरिता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

Last Updated : Jul 20, 2021, 9:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details