वाराणसी:आजादी के अमृत महोत्सव को खास बनाने के लिए सरकार की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इससे 75वीं वर्षगांठ को यादगार बनाया जा सके. इसी क्रम में तिरंगे के प्रति सम्मान अर्पित करने के लिए वाराणसी जनपद में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसके तहत जनपद में लगभग 5 लाख झंडे लगाए जाएंगे.
11 अगस्त से शुरू होगा अभियान: जनपद में 11 से 17 अगस्त के मध्य हर घर तिरंगा(home tricolor campaign) अभियान संचालित किया जाएगा. जिसके तहत पूरे शहर में लगभग 5 लाख 30 हजार तिरंगा झंडा लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इस बारे में प्रभारी जिलाधिकारी अभिषेक गोयल ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित करने का लक्ष्य है. सभी लोग अपने घरों में तिरंगा लगाएंगे. उन्होंने बताया कि इसके लिए बकायदा विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित कर दिया गया है.
अमृत महोत्सव को खास बनाने के लिए तिरंगामय होगा काशी
वाराणसी में 11 से 17 अगस्त के मध्य हर घर तिरंगा अभियान के तहत पांच लाख तीस हजार तिरंगा झंडा लगाये जाएंगे. इसके लिए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
हर विभाग निभाएगा अपनी जिम्मेदारी:उन्होंने बताया कि डीसी एनआरएलएम द्वारा एक लाख सदस्यों के घरों पर, बीएसए एवं डीआईओएस के द्वारा अध्यापकों के साथ छात्र-छात्राओं के घरों पर तिरंगे झंडे लगाए जाएंगे. इसके साथ ही जीएम डीआईसी एवं वाणिज्य कर अधिकारियों द्वारा उद्यमियों, मनोरंजन कर अधिकारियों द्वारा सिनेमाघरों, नगर निगम द्वारा शहरी क्षेत्रों, पीडब्ल्यूडी द्वारा टोल प्लाजा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा उनके घरों पर तिरंगा झंडा लगाया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप