वाराणसी: पीएम मोदी संसदीय क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और एमएलसी ने नगर आयुक्त और महापौर पर गंभीर आरोप लगाया है. सपा कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है. सपा पार्षदों का आरोप है कि निचली सदन यानी नगर निगम में बिना चर्चा किए ही बजट पास कर दिया गया.
एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस में नगर निगम में लोकतंत्र की हत्या हो रही है. बिना सदन में पेश किए और चर्चा किए ही नगर निगम ने बजट पास कर दिया. बनारस के इतिहास में ऐसा पहली बार ऐसा हो रहा है. नियमावली धारा 146 के तीन में लिखा हुआ है कि 10 दिसंबर से लेकर 15 फरवरी के बीच में बजट को पेश कर देना चाहिए. 96 घंटे पहले सारे पार्षदों को सूचना देनी चाहिए.