वाराणसी: जिले के अजगरा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक त्रिभुवन राम (BJP MLA Tribhuvan Ram) ने बुधवार को कहा कि लोकसभा के उपचुनाव में रामपुर और आजमगढ़ दोनों जगह भाजपा जीतेगी. वे सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है. वहीं, उन्होंने आजम खान को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आजम खान को आपने देख लिया, कितना उन्होंने गरीब जनता की जमीन जबरदस्ती लेकर यूनिवर्सिटी बनाई और जीवन पर्यंत तक के लिए उसके चांसलर बन गए. यह कोई न नियम है और न संवैधानिक की बात है. देश को ऐसे नेता की आवश्यकता नहीं है जो विधानसभा में भी जहर उगलते रहते थे और जनता के बीच भी जहर उगलते हैं.
वहीं, बीजेपी विधायक ने भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव (bhojpuri star dinesh lal yadav) के दुबारा चुनाव मैदान में उतरने को लेकर कहा कि देखिए 2019 कि परिस्थिति कुछ और थी. अभी जो बाई इलेक्शन है, उसकी परिस्थिति कुछ और है. उस समय सपा और बसपा का गठबंधन था और इस समय दोनों पार्टी बीजेपी के सामने लड़ रही है.
इसे भी पढ़ेंःअयोध्या के श्रीराम एयरपोर्ट से अप्रैल 2023 में फ्लाइट्स भरेंगी उड़ान...तैयारी पूरी है