उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

शफीकुर्रहमान ने हर उस योजना का विरोध किया है, जो राष्ट्र के सम्मान और हित में है: नरेंद्र कश्यप - नरेंद्र कश्यप ने सपा सांसद शफीकुर्रहमान पर किया हमला

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने कहा कि सपा सांसद शफीकुर्रहमान के विरोधी भाव के कारण ही समाजवादी पार्टी आज अपने पैतृक सीटों आजमगढ़ और रामपुर को भी हार चुकी है.

Etv Bharat
नरेंद्र कश्यप

By

Published : Aug 5, 2022, 8:47 PM IST

वाराणसी: जिले में पहुंचे प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने सर्किट में शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष के लिए किए गए सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में अनेकों ऐसे कार्यकर्ताएं रखती हैं. मैं कह सकता हूं कि बीजेपी के बूथ स्तर का कार्यकर्ता भी इस योग्य है कि वह प्रदेश अध्यक्ष के लायक योग्यता रखता है.

हालांकि, वर्तमान में भी हमारे प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्र देव अपने पद पर आसीन है. जब तक नये अध्यक्ष की व्यवस्था नहीं होती है, तब तक स्वतंत्र देव ही प्रदेश अध्यक्ष हैं. पूरे कार्य का संचालन कर रहे हैं तो बिना अध्यक्ष के प्रदेश नहीं है. बल्कि अध्यक्ष सहित हमारा प्रदेश है. वहीं, उन्होनें लोगों की संख्या अधिक है. चयन करने में समय लगता है. भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व विचार कर रहा है. आशा है वह समयानुकूल अपना निर्णय लेंगे.

नरेंद्र कश्यप
वहीं, उन्होंने सपा सांसद शफीकुर्रहमान के बयान के जवाब में कहा कि उन्होंने हर उस योजना का विरोध किया है जो राष्ट्र के हित और राष्ट्र के सम्मान में है. उनके इन विरोधी भाव के कारण ही समाजवादी पार्टी आज अपने पैतृक सीटों आजमगढ़ और रामपुर को भी हार चुकी है. उनका जो वक्तव्य है प्रदेश की जनता समझती है. जानती है इसलिए वो निर्णय भी लेती है की राष्ट्र के प्रति प्रेम रखने वाली भारतीय जनता पार्टी आज देश और प्रदेश के लोगों की पहली पसंद इसलिए बन रही है की बीजेपी राष्ट्रीय मुद्दों पर बढ़ -चढ़ कर भाग लेती है.

वहीं, मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की हताश और निराशा उनके बयानों से झलकती है. भारतीय जनता पार्टी की विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. बीजेपी ही सबसे बड़े राष्ट्र भाव को रखने वाली पार्टी है. इसलिए कांग्रेस पार्टी के अब इस स्लोगन पर देश भरोसा नही करता है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की उन्नति विकास का ये उद्धगोष है. इस पर भरोसा करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details