उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

गौशालाओं में पशुओं की मौत की होगी जांच, पशुपालक से गोबर भी खरीदने की तैयारी - minister dharampal singh

पशुधन और दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह वाराणसी पहुंचे. उन्होंने राकेश सचान को लेकर किये गए सवाल के जवाब में कहा कि देखिये कोर्ट का निर्णय है. कोर्ट के निर्णय में कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती है.

Etv Bharat
मंत्री धर्मपाल सिंह

By

Published : Aug 8, 2022, 10:18 PM IST

वाराणसी:पशुधन और दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह सोमवार को वाराणसी पहुंचे. सर्किट हाउस सभागार में अपने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक के पूर्व उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वाराणसी की गौशालाओं में जानवरों के मरने की आप एक स्पेसिफिक बताएंगे तो हम जांच भी करा लेंगे और हम आपकी बात को यथार्थ मानकर कड़ी कार्रवाई भी करेंगे. योगी सरकार की प्राथमिकता गाय को संरक्षण करना है और हम गौशालाओं को आत्मनिर्भर गौशाला बनाएंगे. हम लोग बड़ी -बड़ी गौशाला बना रहे हैं. अब पशुपालक से हम गोबर भी 2 रुपये किलो खरीदेंगे.

इसे भी पढ़ेंःशाहजहांपुर कोर्ट परिसर में वकील की हत्या के मामले में मुआवजे की मांग

उन्होंने राकेश सचान को लेकर किये गए सवाल के जवाब में कहा कि यह कोर्ट का निर्णय है. कोर्ट के निर्णय में कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती है. वहीं, आरएसएस कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के सवाल पर उन्होनें कहा कि देखिये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक राजनीतिक दल नहीं है. ये स्वयंसेवक देश को अपना देश मानते हैं. भारत माता को भारत माता कहते हैं. देश की एकता और अखंडता पर विश्वास रखते हैं. यह छोटी बात है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तिरंगा का भी सम्मान करते हैं.

वहीं, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पशुधन विभाग द्वारा अभियान चलकर बरसात के महीने में पशुओं में संक्रामक रोग का परिक्षण करने और उन्हें इससे बचाने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इसमें प्रदेशस्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी मंडल स्तर का नियुक्त किया गया है. वे लोग मौके पर पहुंचकर इस बता की पुष्टि करेंगे कि, टीकाकरण हो रहा है या नहीं. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम दो फेज में पहले 1 अगस्त से 12 अगस्त तक चल रहा है. इसके बाद 17 से 30 अगस्त तक चलेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details