उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

वाराणसी: प्रवासी मजदूरों का आना जारी, बसों के माध्यम से छोड़ा गया घर - प्रवासी मजदूर पहुंचे वाराणसी

वाराणसी जिले में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. स्टेशन पहुंचे प्रवासी मजदूरों के खाने पीने की व्यवस्था के साथ-साथ उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है.

varanasi news
प्रवासी मजदूर पहुंचे स्टेशन

By

Published : May 24, 2020, 7:28 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी के तहत अब मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर भी काफी भीड़ देखी जा रही है. प्रवासी मजदूरों की भीड़ को देखते हुए स्टेशन पर जिलाधिकारी और एसपी सिटी ने कमान संभाल रखी है और ढेरों बसें स्टेशन के बाहर खड़ी कर मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की भरसक कोशिश की जा रही है.

लॉकडाउन को देखते हुए सरकार की तरफ से प्रवासी मजदूरों के लिए कई व्यवस्थाएं की गई हैं. उसी के मद्देनजर स्टेशन पहुंचे मजदूरों को बिस्कुट पानी और अन्य सामग्रियां उपलब्ध कराई जा रही हैं. खाने पीने के साथ उनके लिए बसों का भी इंतजाम किया गया है. मौके पर पहुंचे डीएम ने पहले तो ट्रेन का इंतजार किया फिर व्यवस्था में लग गए. मजदूरों का कहना है कि जिस तरीके से जिले में मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए जो व्यवस्था की गई है, यह विशेष व्यवस्था है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details