उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

पीएम मोदी के जन्मदिन पर आयोजित 'सेवा सप्ताह' के तहत लगा सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य कैंप - pm modi birthday

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन काशी की जनता और भारतीय जनता पार्टी  'सेवा सप्ताह'  के रूप में मना रही है. इसके अंतर्गत रविवार को भेलूपुर थाना अंतर्गत निवेदिता शिक्षा सदन में सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य कैंप लगाया गया. पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है.

सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य कैंप का आयोजन.

By

Published : Sep 16, 2019, 1:33 AM IST

वाराणसी: शहर के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन काशी की जनता और भारतीय जनता पार्टी 'सेवा सप्ताह' के रूप में मना रही है. इसके अंतर्गत रविवार को भेलूपुर थाना अंतर्गत निवेदिता शिक्षा सदन में सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य कैंप लगाया गया. यहां शहर के जाने-माने डॉक्टरों नें कैम्प लगाकर लोगों का मुफ्त इलाज किया.

सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य कैंप का आयोजन.

सेवा सप्ताह के अंतर्गत लगा स्वास्थ्य कैंप-

  • कैंट विधानसभा में निवेदिता शिक्षा सदन में सुपर स्पेशलिटी कैंप आयोजित किया गया.
  • कैंप में संबंधित रोग के डॉक्टरों ने मरीज को देखा और दवाइयां दी.
  • कैंप के दौरान लगभग 800 लोगों ने इलाज कराया.
  • कैंप मे शरीर से जुड़े हर प्रकार के रोगों का निदान डॉक्टरों ने किया.

सुमन जायसवाल ने बताया कि उन्हें घुटने में दर्द है. डॉक्टर को दिखाया है. डॉक्टर ने जांच किया. इसके बाद दवा लिखी.

हम अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री का जन्मदिन सेवा भाव के रूप में मनाना चाहते हैं. इसके लिए विभिन्न विधानसभाओं में स्वास्थ्य सेवा का कार्यक्रम कर रहे हैं. आज यहां पर सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य कैंप लगाया गया है. यहां मरीजों को हर प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी.
-महेश चंद्र श्रीवास्तव, क्षेत्रीय अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details