भदोहीःफेसबुक पर मां दुर्गा पर आपत्तिजनक टिप्पणी और भदोही अग्निकांड को गुड न्यूज बताने वाले के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है. आरोपी के खिलाफ हिंदू संगठन ने एफआईआर दर्ज कराई है. बता दें कि फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी और भदोही की घटना को गुड न्यूज बताने का पोस्ट वायरल हुआ था.
स्क्रीनशॉट वायरल होने पर हिंदू संगठनों ने इस पर आपत्ति जताते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. हिंदू संगठन के आक्रोश को देखते हुए औराई थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में युवक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है.
गौरतलब है कि भदोही अग्निकांड में झुलसे सैकड़ों लोग हॉस्पिटल में जिंदगी और मौक की जंग लड़ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर एक युदक ने फेसबुक पर भदोही अग्निकांड को न सिर्फ गुड न्यूज बताया बल्कि मां दुर्गा के बारे में भी अभद्र एवं आपत्तिजनक टिप्पणी की. जिसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हिंदू संगठनो में इसको लेकर गहरा आक्रोश भड़क गया है. टिप्पणी करने वाला युवक भदोही का ही बताया जा रहा है. जिसका नाम रामजी राव है.