उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

भाजपा युवा मोर्चा 10 अगस्त को प्रदेशभर में निकालेगा तिरंगा यात्रा - स्वच्छता अभियान चलाया

भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने गुरुवार को बताया कि भाजपा ने "हर घर तिरंगा अभियान" की तैयारियों को तेज कर दिया है. इसके लिए जिला स्तर पर बैठकों की तिथि तय की गई है.

etv bharat
BJP yuva morcha flag march

By

Published : Jul 29, 2022, 9:11 AM IST

वाराणसी:आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारी तेज कर दी हैं. गुरुवार को भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने बताया कि भाजपा ने प्रदेश में करोड़ों घरों में तिरंगा फहराने की योजना को गति दे दी है.

भाजपा स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश के सभी परिवारों में तिरंगा पहुंचाने के अभियान को आगे बढ़ा रही है. बीजेपी हर घर में 15 अगस्त को तिरंगा फहराकर आजादी के अमृत महोत्सव को अविस्मणीय बनाकर राष्ट्र प्रेम का संचार करेगी. भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी ने अपने मोर्चों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी है.

हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों को लेकर सभी मोर्चों की क्षेत्रीय बैठक गुरुवार को सम्पन्न हुई. इसमें जिला बैठकों की तिथि तय की गई और जिला स्तर पर 3 सदस्यीय टीम बनाने का निर्णय लिया गया. प्रदेश महामंत्री अमर पाल मौर्या, प्रदेश मंत्री और काशी क्षेत्र के अभियान प्रभारी शंकर गिरी के आतिथ्य में उत्तर प्रदेश के सभी प्रकोष्ठों और विभागों की बैठक वर्चुअल माध्यम से सम्पन्न हुई. इसमें वाराणसी सहित पूरे काशी क्षेत्र के प्रकोष्ठों और विभागों के क्षेत्रीय जिला पदाधिकारियों ने भाग लिया.

यह भी पढ़ें: Miss Teen International: 20 देशों की सुंदरियों ने ताजमहल में बिखेरा जलवा

प्रदेश महामंत्री अमर पाल मौर्या ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी की जिम्मेदारी तय की और उन्होंने योजना के बारे में बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. प्रदेश इकाई ने 'हर घर तिरंगा कार्यक्रम' के तहत एक करोड़ से भी ज्यादा घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य तय किया गया है. इसके तहत प्रत्येक विधानसभा में 25 हजार झंडे लगाने की पार्टी की योजना है.

भारतीय जनता पार्टी ने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से अपने मोर्चा, विभाग और प्रकोष्ठों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी का मानना है कि मोर्चा, विभाग और प्रकोष्ठों की आमजन तक अच्छी पहुंच होती है. शिक्षक प्रकोष्ठ की शिक्षकों के बीच, अधिवक्ता प्रकोष्ठ की अधिवक्ताओं के बीच, चिकित्सा प्रकोष्ठ की चिकित्सकों के बीच, व्यापार प्रकोष्ठ की व्यापारियों के बीच पहुंच होती है. 31 जुलाई को होने वाली पीएम मोदी के "मन की बात" सुनने के बाद कार्यकर्ता अपने बूथ पर रहने वाले परिवारों की सूची बनाएंगे.

3, 4, और 5 अगस्त को हर जिले के शक्ति केंद्र पर बैठकें आयोजित की जाएंगी. 6, 7, और 8 अगस्त को प्रत्येक घर में तिरंगा पहुंचाने की योजना बनानी है. 9 और 10 अगस्त को युवा मोर्चा तिरंगा यात्रा निकालेगा. ढोल नगाड़े के साथ देश भक्ति गीत गाते हुए कार्यकर्ता यात्रा निकलेंगे. प्रदेश महामंत्री अमरपाल मोर्य ने कहा कि 11 अगस्त की सुबह महापुरुषों की प्रतिमाओं के आस-पास स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. जिसमें महापुरुषों की प्रतिमाओं को स्वच्छ कर माल्यापर्ण करना होगा. इसी दिन प्रबुद्ध लोगों के घर जाकर तिरंगा फहराना है और साथ ही घर के सबसे छोटे सदस्य के साथ तिरंगे की फोटो लेकर उसे #हर घर तिरंगा करके सोशल मीडिया पर अपलोड करना है. इस अवसर पर सासंद, विधायक और जनप्रतिनिधि भी मौजुद रहेंगे. बैठक में भाग लेने के बाद भाजपा काशी क्षेत्र के प्रवक्ता नवरतन राठी ने बताया कि पार्टी नेतृत्व के निर्णयानुसार 11, 12, 13 अगस्त की सुबह 7 से 9 बजे तक रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीता राम की धुन के साथ प्रभातफेरी निकाली जाएगी, जिसमें आमजन की सहभागिता हो इसका ध्यान रखना है. 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा लगाना है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details