वाराणसी: सिगरा थाना क्षेत्र स्थित पितरकुंडा में बुधवार की देर शाम गला घोंटकर एक लेबर की हत्या का मामला प्रकाश में आया. शव प्रजापति हितकारिणी संस्था के भवन में शौचालय के अंदर मिला. वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर सिगरा पुलिस पहुंच गई. घटना स्थल पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी देते वरुणा जोन डीसीपी विक्रांत वीर सिंह वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र स्थित लल्लापुरा चौकी अंतर्गत पितरकुंडा क्षेत्र स्थित प्रजापति समाज के सामुदायिक भवन में मरम्मत कार्य चल रहा था. यहां ठेकेदार के अधीन चार लेबर काम कर रहे थे. जिसमें एक महिला भी शामिल थी. वारदात से दो दिन पहले श्रमिक को अंतिम बार देखा गया था. दो अगस्त की शाम कमरे से श्रमिक के बाहर निकलने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था.
ये भी पढ़ें- मौलवी ने भूत-प्रेत भगाने के लिए बताया ये नुस्खा, 40 दिन बाद खुला राज
प्रजापति भवन के प्रबंधक रतन प्रजापति के अनुसार यहां कुछ दिनों से निर्माण कार्य चल रहा था. काम के लिए लेबर बुलाए गए थे. मारे गए श्रमिक के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं मिली. पुलिस के अनुसार ठेकेदार और लेबर के साथियों की तलाश की जा रही है. उनसे पूछताछ के बाद वारदात से जुड़ी जानकारियां सामने आएंगी.
ये भी पढ़ें- आज गरीबों को वितरित किया जाएगा राशन, लाभार्थियों से पीएम मोदी करेंगे संवाद
वरुणा जोन डीसीपी विक्रांत वीर सिंह ने बताया कि लल्लापुरा चौकी अंतर्गत पितरकुंडा में प्रजापति हितकारिणी भवन है. इसके कमरे से टॉयलेट अटैच है. शौचालय में एक पुराना शव मिला है. देखने से लग रहा है कि व्यक्ति की गला दबाकर हत्या की गई है. शव की अवस्था काफी खराब मिली. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के अनुसार अभी तक श्रमिक की पहचान नहीं हो पायी है.