उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

वाराणसी में बनेगी कश्मीर की शॉल, अब काशी के नाम से जानी जाएगी कश्मीरी पश्मीना - Kashmiri Pashmina will be known as Kashi

पश्मीना का नाम सुनते ही कश्मीर का जिक्र सबसे पहले जहन में आता है. लेकिन अब यह बदलने वाला है क्योंकि पश्मीना के साथ अब महादेव की नगरी काशी (Mahadev's city Kashi) का भी नाम जुड़ गया है. खादी ग्राम उद्योग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि अब काशी में एक नई इबारत लिखी जाने वाली है, जो कि पश्मीना शॉल की होगी.

etv bharat
कश्मीर की कला वाराणसी पहुंची

By

Published : May 2, 2022, 7:58 PM IST

वाराणसी: पश्मीना का नाम सुनते ही कश्मीर का जिक्र सबसे पहले जहन में आता है लेकिन अब यह बदलने वाला है क्योंकि पश्मीना के साथ अब महादेव की नगरी काशी का भी नाम जुड़ गया है. जी हां अब पश्मीना सिर्फ कश्मीर की नहीं बल्कि काशी की भी हो गई है. बड़ी बात यह है कि काशी में यह सिर्फ शॉल तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अब इसके जरिए अलग-अलग तरीके की अत्याधुनिक परिधान बनाए जाएंगे. जहां एक ओर बुनकरों के हुनर को और आगे बढ़ाएंगे तो वहीं, दूसरी ओर उनकी आय के जरिया को भी और मजबूत करेंगे. आप सोच रहे होंगे कि काशी से कैसे यह मुमकिन हो पाएगा है, तो बता दें कि अब यह काशी में ही मुमकिन होने जा रहा है, कैसे देखें हमारे इस रिपोर्ट में.

अब काशी के भी नाम से जानी जाएगी पश्मीनाःप्रधानमंत्री की सोच है कि कोई भी कला एक शहर तक सीमित न हो बल्कि पूरे देश में उसका फैलाव हो. इसकी तस्वीर उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दिखाई दे रही है. जहां कश्मीर से चलकर पश्मीना का धागा सिर्फ काशी में नहीं पहुंचा है बल्कि वह हुनर भी यहां आ गया है, जो अब काशी को विश्व स्तर पर एक नया नाम देगा.

कश्मीर की कला वाराणसी पहुंची

इसे भी पढ़ेंःसीएम योगी की नीतियों ने किया कमाल, उत्तर प्रदेश में घटी बेरोजगारी दर

बनारस में इसके लिए बकायदा सेवापुरी में बुनकरों को ट्रेनिंग भी दी गई है और अब तक इससे पांच से ज्यादा बुनकर जुड़े हुए हैं. अभी हाल ही में बुनकरों ने मिलकर 16 पश्मीना की शालें तैयार की है. अब ये अलग-अलग तरीके के अत्याधुनिक परिधान भी बनाएंगे. इसके साथ ही अन्य बुनकरों को भी इस योजना के तहत जोड़ा जाएगा, जिससे वह पश्मीना की डोर के जरिए खुद को सशक्त बना सके.

कश्मीर की कला वाराणसी पहुंची

बुनकरों में हर्ष, होगा रोजगार सृजनःइस बाबत बुनकरों का कहना है कि वह बेहद उत्साहित हैं कि अब उन्हें बनारस में पश्मीना बनाने को मिलेगा, क्योंकि यह न सिर्फ उनके हुनर को बढ़ाएगा बल्कि उनको आर्थिक रूप से मजबूत भी करेगा. उन्होंने बताया कि एक बनारसी साड़ी की बुनाई 350 रुपये मिलती हैं और एक हफ्ते से ज्यादा का समय लगता है. लेकिन पश्मीना शॉल बनाने में ढाई दिन लगते हैं और उसका मेहनताना 1,350 रुपये मिलता है.

कश्मीर की कला वाराणसी पहुंची

इसके साथ ही हम दूसरा काम करके लगभग पांच सौ से 700 रुपये कमा लेते हैं. उन्होंने बताया कि अभी इसमें महज 5 से 10 बुनकर ही लगे हुए हैं, लेकिन जैसे-जैसे उसके फायदे की सूचना लोगों को मिलेगी बनारस में बुनकरों का बड़ा तबका इससे जुड़ेगा और रोजगार के साथ आर्थिक रूप से भी मजबूत बनेगा.

कश्मीर की कला वाराणसी पहुंची
वहीं, इससे जुड़े हुए खादी ग्राम उद्योग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि अब काशी में एक नई इबारत लिखी जाने वाली है, जोकि पश्मीना शॉल की होगी. अब काशी और कश्मीर का संबंध और प्रगाढ़ होगा. उन्होंने बताया कि कश्मीर में बनने वाले पश्मीना के धागे को काशी भेजा जाएगा, जहां बुनकर इस धागे से शॉल, जैकेट, साड़ी, दुपट्टा और अन्य अत्याधुनिक परिधान बनाएंगे. बड़ी बात यह होगी कि अब यह कला बनारस के बुनकरों को विश्व में एक नई पहचान दिलाएगी और उनके आय के स्रोत भी बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि अब कश्मीरी पश्मीना को काशी के भी पश्मीना के नाम से जाना जाएगा, जो बेहद खास होगा.
कश्मीर की कला वाराणसी पहुंची

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details