वाराणसी:पहली बार काशी के इतिहास में बाबा काल भैरव का भव्य वर्दी वाला श्रृंगार किया गया. यहां भगवान (Kashi Ke Kotwal) कोतवाल की वर्दी में दिखे और हाथों में रजिस्टर लेकर जनसुनवाई करते नजर आए. लोगों ने इस विशेष श्रृंगार के जरिए कोरोना वायरस के खात्मे और देश के कल्याण की कामना की.
वाराणसी में कोरोना से बचाने के लिए काशी के कोतवाल पुलिस की वर्दी में कर रहे जनसुनवाई - kal bhairav in varanasi
वाराणसी में बाबा काल भैरव को काशी के कोतवाल कहा जाता है, लेकिन शनिवार को काशी के कोतवाल कहे जाने वाले बाबा काल भैरव कोतवाल के रूप में दिखे.
मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस समय देश में काफी विषम परिस्थितियां हैं. कोरोना वायरस बढ़ता जा रहा है. पंजाब में भी अलग घटनाएं हुईं. इसको लेकर हम सभी ने बाबा के असल दंड स्वरूप का श्रृंगार किया. सभी ने कामना की है कि बाबा कोतवाल के रूप में पूरे देश की रक्षा करें और सर्व कल्याण का आशीर्वाद दें.
ये भी पढ़ें- वाराणसी में बीजेपी ने की वर्चुअली प्रचार की तैयारी...ये दिए निर्देश
बाबा के भव्य रूप का दर्शन करने के लिए परिसर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं पहुंच रहे हैं और हर कोई यही कह रहा था कि स्वयं धरती पर कोतवाल प्रकट हुए हैं. दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि पहली बार हम सभी लोगों ने बाबा के कोतवाल स्वरूप का दर्शन किया. यह एकदम भव्य और अद्भुत है. बाबा के स्वरूप को देखकर ऐसा लग रहा है कि बाबा वाकई काशी के कोतवाल हैं और जनसुनवाई कर रहे हैं. हम सब भी बाबा के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं, जिससे बाबा सभी दुखों का नाश करें.