वाराणसी: काशी के कोतवाल कहे जाने वाले बाबा काल भैरव के बालस्वरूप बाबा बटुक भैरव (Kashi Kotwal Baba Batuk Bhairav) का वार्षिक हरियाली श्रृंगार किया गया. प्राचीन मंदिर प्रांगण को फूल पत्ती से सजाया गया. यहां करीब 20 मीटर की गुफा बनाई गई, उसको विभिन्न प्रकार के फल-फूल और पत्तियों से सजाया गया.
काशी में मंगला आरती के साथ रविवार की सुबह 5 बजे बाबा के कपाट खोले गए. भक्तों ने बाबा का दर्शन किया. बाबा की अद्भुत छवि को देखने के लिए कई घंटों तक भक्तजन लाइन में खड़े लगे रहे. उसके बाद लोगों ने (Baba Batuk Bhairav decorated in Varanasi) बाबा का हरियाली श्रृंगार किया. बाबा की गुफा में लाइट और कई प्रकार की झालर भी लगाई गईं. बाबा का पंचामृत स्नान किया गया. उसके बाद 1008 बत्ती से बाबा की महाआरती की गई, जिसमें 51 डमरु बजाए गए. पूरे विधि विधान से वैदिक मंत्रों के साथ बाबा का पूजन पाठ किया गया.
यह भी पढ़ें:वाराणसी में नमामि गंगे की टीम ने मां गंगा की उतारी आरती, सेवकों ने जलस्तर कम होने की लगाई गुहार