वाराणसी: मंगलवार को काशी के सम्बन्धों को सहेजने व विरासत को संरक्षित करने में एक नया अध्याय और जुड़ गया काशी की सांस्कृतिक पहचान पद्मश्री पं राजेश्वर आचार्य ने स्वरचित कविता की पंक्तियां और अभिनन्दन पत्र को वाराणसी महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय को सौंपा. ये तोहफा पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भेंट किया जाएगा.
वैसे तो काशी के सांसद होने के नाते सदैव प्रधानमंत्री प्रत्येक काशी वासी की चिंता करते है. वो समय-समय पर पत्रों से या अपने सम्बोधनों में काशी के हर एक घर की चिंता तथा काशी का मान बढ़ाने वालों का अभिनन्दन करते हैं. मंगलवार को संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष पद्मश्री पं राजेश्वर आचार्य ने प्रधानमंत्री के प्रति अपने भावों को शब्दों की माला में गूंथकर जन्मदिवस का उपहार पीएम नरेंद्र मोदी को समर्पित किया.