उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

पीएम मोदी को काशी के पद्मश्री संगीतकार देंगे कविताओं से सजी खास पाती का तोहफा - महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय

पद्मश्री पं राजेश्वर आचार्य ने मंगलवार को स्वरचित कविता की पंक्तियां और अभिनन्दन पत्र को महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय को सौंपा. इस खास तोहफे को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भेजा जाएगा.

etv bharat
पद्मश्री पं राजेश्वर आचार्य

By

Published : Sep 28, 2022, 7:22 AM IST

वाराणसी: मंगलवार को काशी के सम्बन्धों को सहेजने व विरासत को संरक्षित करने में एक नया अध्याय और जुड़ गया काशी की सांस्कृतिक पहचान पद्मश्री पं राजेश्वर आचार्य ने स्वरचित कविता की पंक्तियां और अभिनन्दन पत्र को वाराणसी महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय को सौंपा. ये तोहफा पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भेंट किया जाएगा.

पद्मश्री पं राजेश्वर आचार्य की कविताओं से सजी पाती


वैसे तो काशी के सांसद होने के नाते सदैव प्रधानमंत्री प्रत्येक काशी वासी की चिंता करते है. वो समय-समय पर पत्रों से या अपने सम्बोधनों में काशी के हर एक घर की चिंता तथा काशी का मान बढ़ाने वालों का अभिनन्दन करते हैं. मंगलवार को संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष पद्मश्री पं राजेश्वर आचार्य ने प्रधानमंत्री के प्रति अपने भावों को शब्दों की माला में गूंथकर जन्मदिवस का उपहार पीएम नरेंद्र मोदी को समर्पित किया.

अभिनन्दन संदेश के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए काशी विद्वत परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष पद्मभूषण प्रो वशिष्ठ त्रिपाठी ने कहा कि पीएम मोदी का व्यक्तित्व परोपकारी व दूरदृष्टा का है. आपने समाज के वंचितों व शोषितों के विकास और संवर्धन के साथ ही भारत में निवास करने वाले सभी वर्गों के हितों की चिंता की है. संस्कृत भाषा व साहित्य की दिशा में किये गये आपके समृद्ध प्रयासों ने भारत की ज्ञान परम्परा को और समृद्ध किया है. आप दीर्घायु हों और मां भारती की सतत सेवा कर भारत के विश्व गुरू बनने के मार्ग को प्रशस्त करते रहे, मेरी शुभकामनांए सदैव आपके साथ सम्बद्ध हैं.

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने PFI पर 5 साल का बैन लगाया


ABOUT THE AUTHOR

...view details