वाराणसी: स्वास्थ्य को लेकर देशभर में चिकित्सक जागरूक हमेशा जागरूक रहें, इसे लेकर अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस क्रिटिकॉन 2022 (CRITICON 2022) वाराणसी के हेरिटेज आईएमएस में होगी. ये वर्कशॉप 3 दिनों तक चलेगी, जिसमें देश-विदेश के 500 से ज्यादा चिकित्सक भाग लेंगे. इंडियन सोसायटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन हर साल यह कॉन्फ्रेंस कराती है. इस बार उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड मिलकर वाराणसी में ये प्रोग्राम करा रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस क्रिटिकॉन 2022 के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉक्टर विक्रम गुप्ता ने बताया कि वर्कशॉप के पहले दिन मेडिकल स्टाफ को गंभीर बीमारियों के इलाज की नई तकनीक और मशीनों के प्रयोग के बारे में बताया जाएगा. इसमें प्रैक्टिकल जानकारियां दी जाएंगी. कार्यक्रम का उद्घाटन अटल बिहारी विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति डॉक्टर ए के सिंह करेंगे.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी का कानपुर दौरा कल, परौंख गांव जाएंगे, देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम
CRITICON 2022: काशी में जुटेंगे देश-विदेश के 500 से ज्यादा डॉक्टर - criticon 2022 in varanasi
अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस क्रिटिकॉन 2022 (CRITICON 2022) वाराणसी के हेरिटेज आईएमएस में होगी. इसमें देशभर 500 ज्यादा डॉक्टर भाग लेंगे.
international-conference-criticon-2022-in-varanasi-for-doctors
प्रोग्राम का उद्देश्य है कि किस तरह कम संसाधनों में मरीज को सही उपचार हो. इसके लिए वर्तमान समय में बहुत सी नई मशीनें आई हैं. उनके प्रयोग के बारे में बताया जाएगा. प्राचार्य डॉ. बीके मेहता, एनएसथीसिया विभागाध्यक्ष डॉ. पुष्कर रंजन, डॉक्टर सुलक्षणा मुख्य इस प्रोग्राम को लेकर मीडिया से रूबरू हुए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप