उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बाबा से बाबा का हुआ मिलन, बाबा विश्वनाथ से पशुपतिनाथ के लिए उड़ान शुरू - India started air flight

भारत ने शुरू की बाबा विश्वनाथ से पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन के लिए हवाई उड़ान.

etv bharat
बुद्धा एयरवेज

By

Published : May 29, 2022, 5:21 PM IST

Updated : May 29, 2022, 6:26 PM IST

वाराणसी: नेपाल पीएम के दौरे के बाद भारत ने दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत करने के लिए एक बार फिर बाबा विश्वनाथ से पशुपतिनाथ के दर्शन के लिए हवाई उड़ान शुरू कर दी है. ये सुविधा बुद्धा एयरवेज द्वारा शुरू की गई है जिसने सप्ताह में दो दिन के लिए ये सेवा शुरू की है. बड़ी बात ये है कि इस विमान सेवा से जहां एक ओर बाबा से बाबा का मिलन हो रहा है. वहीं, दूसरी ओर इससे पर्यटन कारोबार को खासा लाभ होगा.

भारत ने शुरू की बाबा विश्वनाथ से पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन के लिए हवाई उड़ान.

नेपाल काशी के रिश्ते हुए मजबूत :बनारस और नेपाल की संस्कृति और परंपरा काफी मेल खाती है. ऐसे में सड़क मार्ग से जुड़ने के बाद बनारस और काठमांडू के लिए हवाई सेवा को फिर से शुरू किए जाने की मांग काफी दिनों से उठ रही थी. दरअसल, कोरोना के कारण मार्च 2020 में ये सेवा बंद कर दी गयी थी. हालात सामान्य होने के बाद ये मांग फिर उठी. नेपाल पीएम के दौरे के बाद इस मांग ने जोर पकड़ा तो उड्डयन मंत्रालय से इन सेवा को फिर से शुरू किया और जिम्मेदारी बुद्धा एयरवेज को दी.

इसके बाद ये विमान सेवा शुरू की गई हैं. हफ्ते में दो बार सोमवार और शुक्रवार को बनारस से नेपाल जाने के लिए फ्लाइट सुविधा की गयी है. मात्र 50 मिनट में बनारस से नेपाल यात्री पहुंच जाएंगे. आने वाले समय में टूर पैकेज की भी शुरुआत होगी जोकि 5 दिन और चार रात का होगा.

नेपाल दौरे ने संबंधों को बनाया मजबूत :बनारस से नेपाल के लिए शुरू हुई इस हवाई उड़ान से पर्यटन में भी खासा लाभ मिलेगा. पर्यटक वाया फ्लाइट काठमांडू से बनारस आना व जाना चाहते है. इससे पर्यटन व्यापार को भी लाभ होगा. टूरिस्ट वेलफेयर के पदाधिकारियों का कहना है कि बनारस से काठमांडू की जो बाजार थी, वह कोरोना काल से पूरी तरह से ठप पड़ी हुई थी. इस उड़ान सेवा के बाद वह भी शुरू हो जाएगी.

वहीं, बनारस वाले आने वाले पर्यटकों को भी सोचना पड़ता था कि बनारस के अलावा कम समय में कहां घूमा जा सकता है. ऐसे में यह फ्लाइट सेवा के दरवाजे खोल रही है क्योंकि इस हवाई सेवा के जरिए मात्र 50 मिनट में बनारस से काठमांडू पहुंचा जा सकता है. सेवा के दोबारा शुरू होने में मुख्यमंत्री और नेपाल के पीएम की वर्ता इस हवाई सेवा को दोबारा शुरू करने में काफी कारगर साबित हुई.

यह भी पढ़ें-वाराणसी के दिल अस्सी घाट पर संगीत की प्रवाह में श्रोताओं ने लगाई डुबकी

बहरहाल, विश्वनाथ धाम बनने के बाद देश के साथ-साथ नेपाल के भी पर्यटकों का आना शुरू हुआ है. ऐसे में यह हवाई सेवा बनारस वासियों के साथ ही नेपाल के रहने वालों के लिए भी खासा फायदेमंद है. बाबा विश्वनाथ से पशुपतिनाथ तक कि यह सेवा महादेव के भक्तों के लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है तो वहीं पर्यटन व्यापार के लिए एक बड़ा वरदान है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 29, 2022, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details