वाराणसी: आईआईटी बीएचयू के विश्वेश्वरैया हॉस्टल में रहने वाले छात्र भगवान सिंह ने फांसी लगा ली. घटना की सूचना मिलते ही आईआईटीबीएचयू में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने लंका थाने में सूचना दी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. छात्र M-tech फोर्थ सेमेस्टर का छात्र था और पढ़ने में होशियार था.
मृतक भगवान सिंह हाथरस निवासी था और उसके पिता पेशे से किसान है. मृतक छात्र ने अपने जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा टॉप की थी. सूत्रों के अनुसार पिछले काफी दिनों से सही जगह प्लेसमेंट न मिलने की वजह से छात्र भगवान सिंह डिप्रेशन में था. इसीलिए उसने ऐसा कदम उठाया. फिलहाल छात्र के मोबाइल फोन और लैपटॉप को जब्त कर पुलिस जांच कर रही है. घटना की सूचना मिलते ही पिता बड़े बेटे के साथ वाराणसी के लिए निकल पड़े.
यह भी पढ़ें:लखनऊ: जिंदगी से थक चुका हूं... लिखकर दवा व्यापारी ने की आत्महत्या