उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

प्लेसमेंट न होने पर आईआईटी बीएचयू के छात्र ने लगाई फांसी

आईआईटी बीएचयू में M-tech फोर्थ सेमेस्टर के छात्र ने पसंद की नौकरी न मिलने पर फांसी लगा ली.

etv bharat
छात्र ने लगाई फांसी

By

Published : Jun 26, 2022, 10:50 PM IST

वाराणसी: आईआईटी बीएचयू के विश्वेश्वरैया हॉस्टल में रहने वाले छात्र भगवान सिंह ने फांसी लगा ली. घटना की सूचना मिलते ही आईआईटीबीएचयू में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने लंका थाने में सूचना दी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. छात्र M-tech फोर्थ सेमेस्टर का छात्र था और पढ़ने में होशियार था.


मृतक भगवान सिंह हाथरस निवासी था और उसके पिता पेशे से किसान है. मृतक छात्र ने अपने जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा टॉप की थी. सूत्रों के अनुसार पिछले काफी दिनों से सही जगह प्लेसमेंट न मिलने की वजह से छात्र भगवान सिंह डिप्रेशन में था. इसीलिए उसने ऐसा कदम उठाया. फिलहाल छात्र के मोबाइल फोन और लैपटॉप को जब्त कर पुलिस जांच कर रही है. घटना की सूचना मिलते ही पिता बड़े बेटे के साथ वाराणसी के लिए निकल पड़े.


यह भी पढ़ें:लखनऊ: जिंदगी से थक चुका हूं... लिखकर दवा व्यापारी ने की आत्महत्या


लंका थाना प्रभारी वेद प्रकाश राय ने बताया कि शव पंखे के सहारे रस्सी से लटक रहा था. जिसे फील्ड यूनिट टीम को बुलाकर जांच के बाद नीचे उतारा गया. देखकर प्रतीत होता है कि शनिवार की सुबह में ही फांसी लगाई है. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details