वाराणसी :आईआईटी बीएचयू के पूर्व छात्र सुपर सिक्योरिटी एक्सपर्ट मृत्युंजय सिंह ने एक ऐसा एप बनाया है जो आपके प्राइवेट डाटा को लीक होने से बचाएगा. अगर कोई आपके प्राइवेट डाटा, फोटो या डॉक्यूमेंट को लीक करने की कोशिश करेगा तो आपको मैसेज और वाइब्रेशन से मोबाइल अलर्ट कर देगा.
ऐसे करेगा काम
लोगों के मोबाइल डेटा की प्राइवेसी को लेकर आजकल काफी सजगता बरती जाती है. इसे लेकर लोग सतर्क भी रहते हैं. इसकी संवेदनशीलता को देखते हुए अब एक ऐसा एप बनाया गया है जिसके प्राइवेसी फीचर के जरिए यूजर यह ट्रैक कर सकेंगे कि कहीं कोई एप उनकी लोकेशन या निजी जानकारी शेयर तो नहीं कर रहा.
साथ ही, यह भी पता लग सकेगा कि कोई एप ने फोन के माइक या कैमरे को तो एक्सेस नहीं कर रखा है. यदि कोई एप यूजर के डाटा को शेयर कर रहा होगा तो यूजर को स्क्रीन पर इंडिकेटर के जरिए अलर्ट मिल जाएगा.
CheckMyPrivacy एप यूजर्स के डिवाइस की लोकेशन और कैमरा इंफॉर्मेशन किसी भी एप के जरिए शेयर नहीं होने देगा. इसके अलावा एप अनुमति के लिए लेवल को भी इंट्रोड्यूस किया गया है जो यह तय करेगा कि किसी भी ऐप के लिए कितना डेटा जरूरी होगा.
यह फीचर यूजर को इन लेबल्स को दो कैटेगरी के साथ उपलब्ध होगा जिसमें यूजर एप के साथ लिंक डेटा और ट्रैक में इस्तेमाल डेटा देख सकेंगे. साथ ही थर्ड पार्टी एप ब्लॉकिंग और लोकेशन ट्रैकिंग ब्लॉकिंग फीचर को भी इस एप में शामिल किया गया है.
ऐप को करेगा ब्लॉक
छात्र मृत्युंजय सिंह ने बताया कि CheckMyPrivacy के नाम से उन्होंने एक एप्लीकेशन बनाया है. इसका मकसद डाटा को सिक्योर करना है. मोबाइल यूजर के प्राइवेट डॉक्यूमेंट, प्राइवेट फोटो और प्राइवेट वीडियो को यदि कोई एप्लीकेशन ट्रैक करता है तो यह ऐप उसकी जानकारी देगा. एप उस एप्लीकेशन को ब्लॉक भी कर सकता है.