वाराणसी: कोरोना के कारण अस्पतालों में संक्रमित मरीजों की भीड़ लगी है. घर में रहकर कितने मरीज अपना इलाज करा रहे हैं, इसका आंकड़ा सरकार या प्रशासन के पास उपलब्ध नहीं है. होम आइसोलेशन में रहने वाले कई मरीजों को भोजन की दिक्कत हो रही है. कई घर ऐसे हैं, जिसके अधिकतर सदस्य कोरोना संक्रमित हैं, ऐसे में खाना कैसे बने. ऐसे मजबूर मरीजों की मदद के लिए वाराणसी के कई स्वयंसेवी संगठनों ने हाथ बढ़ाया है. यहां कोरोना संक्रमित मरीजों तक नि:शुल्क और पौष्टिक भोजन पहुंचाने के लिए संगठनों ने हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया है. इन फोन नंबरों पर कॉल करने और वाट्सएप नंबरों पर एक मैसेज भेजने पर मरीजों को सुबह-शाम का खाना नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:-कोरोना संक्रमित मृतकों के लिए बना श्मशान घाट, स्थानीय ने किया विरोध
इन नंबर्स पर मिलेगी मदद
जालांस ग्रुप ने निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के लिए दो वाट्सएप नम्बर 8738934136 व 9936799344 जारी किए हैं. इसके अलावा ओएस बाल कुंदन फाउंडेशन ने भी अपना वाट्सएप नंबर 7307344276 जारी कर लोगों को मदद पहुंचाने की कवायद शुरू की है. इन संस्थाओं से मदद के लिए मरीज की कोरोना रिपोर्ट के साथ घर में रह रहे सदस्यों की संख्या के बारे में बताना होगा. साथ में मरीज के घर का एड्रेस भी भेजना होगा. उसके बाद संस्था के सदस्य पीड़ित परिवार से संपर्क कर शुद्ध और सादा भोजन उपलब्ध कराएंगे. मरीज या उनके परिजनों को अपनी जानकारी रोजाना अपडेट करानी होगी.
हर दिन का मेन्यू अलग
जालांस रिटेल्स के रूपेश ने बताया कि भोजन सेवा अभियान में हर दिन मरीजों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अलग मेन्यू की व्यवस्था की गई है. मरीजों को दिए जाने वाला भोजन पूरी तरह सात्विक और शुद्ध है. इनमें पोषण का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. जिस तरह के प्रोटीन, विटामिन और मिनरल की जरूरत मरीज को होती है, उसके हिसाब से दाल, चावल, रोटी, सब्जी, मिठाई और सलाद को हर दिन के भोजन में शामिल किया जा रहा है. हर दिन का मेन्यू अलग-अलग रखा जा रहा है.