वाराणसी: अगले महीने से सावन शुरू हो रहा है. विश्वनाथ धाम तैयार होने के बाद मंदिर में पहली बार भक्तों की भारी भीड़ की संभावना के मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसे लेकर अधिकारी लगातार दो दिन से विश्वनाथ धाम का निरीक्षण कर सावन से पहले ही तैयारियों को पूरा कर लेने की प्लानिंग कर रहे हैं. सावन से पहले 10 जुलाई तक विश्वनाथ धाम में तैयार एडवांस सिक्योरिटी बिल्डिंग भी पुलिस प्रशासन को जुलाई में हैंड ओवर कर दी जाएगी.
देवाधिदेव महादेव श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में लगातार भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. सावन के महीने में इस बार सारे रिकॉर्ड टूटने की संभावना जताई जा रही है. इसकी वजह से पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के साथ ही कमिश्नर दीपक अग्रवाल और आला अधिकारी लगातार विश्वनाथ मंदिर का निरीक्षण कर रहे हैं. लगातार दो दिनों से अधिकारी यहां पहुंचकर हर तैयारी को समय से पहले ही पूरा करने के आदेश दे चुके हैं.
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि इस बार विश्वनाथ धाम में भक्तों को उनके सारे सामान और मोबाइल फोन के साथ प्रवेश दिया जाएगा. लेकिन भक्तों को विश्वनाथ मंदिर चौक परिसर में पहुंचने से पहले ही वहां लॉकर में अपना सामान रखना पड़ेगा. इसके बाद वह मंदिर चौक से होते हुए विश्वनाथ मंदिर के मुख्य परिसर में प्रवेश करेंगे. सावन में भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम भी किए जाएंगे. इसे लेकर जुलाई में सुरक्षा समिति की बैठक भी की जाएगी. इसके अतिरिक्त सुरक्षा पुख्ता करने के लिए कंसलटेंट सीआईएसएफ की रिपोर्ट जुलाई के प्रथम सप्ताह में प्रशासन को दी जाएगी. इसके बाद पूरा खाका फाइनल कर सुरक्षा व्यवस्था को यहां तैनात किया जाएगा.
पुलिस कमिश्नर सतीश गणेश ने बताया कि एक बैठक पूर्ण हो चुकी है और दूसरी बैठक जुलाई में होनी है. पहली बैठक में दुकानों के आवंटन के साथ ही यहां डिजिटल पेमेंट सहित अन्य सुविधाओं को विस्तारित करने की प्लानिंग हुई है. इसलिए यहां पर मोबाइल फोन जरूरी है. मंदिर परिसर से बाहर चौक और फिर इसके बाहर वाले परिसर वाले घाट से सीधे कनेक्ट होगा. यहां तक श्रद्धालु अपना मोबाइल फोन लेकर जा सकेंगे और दर्शन पूजन के बाद सेल्फी भी ले सकेंगे.