वाराणसी:ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले को लेकर जिला जज न्यायालय अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में चल रही सुनवाई में आज हिंदू पक्ष की दलीलें पूरी कर ली गई है. पहले 4 दिन हिंदू पक्ष के वादी संख्या 2 से लेकर 5 तक और फिर 5 दिनों तक हिंदू पक्ष के वादी संख्या एक राखी सिंह की तरफ से उनके वकीलों ने अपनी दलीलें पेश की है. इसके बाद आज कोर्ट में हिंदू पक्ष की दलीलें पूरी हो गई है और पहले मुस्लिम पक्ष की दलीलें पेश होने के बाद अब सोमवार का वक्त कोर्ट ने निर्धारित किया है. 25 जुलाई को न्यायालय मुस्लिम पक्ष की तरफ से हिंदू पक्ष की दलीलों पर काउंटर के साथ ही उनकी बातों को सुनेगा और उसके बाद आगे की प्रोसिडिंग शुरू होगी.
इस बारे में अधिवक्ता हिंदू पक्षशिवम गौड़ का कहना है कि आज सुनवाई पूरी कर ली गई है. हिंदू पक्ष ने अपनी बातें रखी है और हमने यह भी कहा है कि यह पूरा मामला ज्ञानवापी में पूजा के अधिकार या अन्य से जुड़ा नहीं है जिसे खारिज किया जाए, यह प्रकरण श्रृंगार गौरी के नियमित पूजा करने का है जो एकदम अलग है. इसलिए इसे खारिज करने का कोई मतलब ही नहीं होता है जिस पर आज सरकार की तरफ से शासकीय अधिवक्ता ने भी अपनी बातें रखी है और हिंदू पक्ष की तरफ से यह दलीलें जो दी गई थी कि सरकार और प्रशासन की तरफ से सहयोग नहीं किया गया.