उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

विश्व बाघ दिवस पर आयोजित होगा अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार, CM योगी होंगे मुख्य अतिथि - Shaheed ashfaq ullah khan zoological park

गोरखपुर में 29 जुलाई को विश्व बाघ दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना और फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा शिरकत करेंगे.

etv bharat
विश्व बाघ दिवस

By

Published : Jul 24, 2022, 8:09 AM IST

गोरखपुर: शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान और गोरखपुर वन प्रभाग विश्व बाघ दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना और फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा शामिल होंगे. योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह और संस्कृति केंद्र में आयोजित होने वाले इस सेमिनार के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं.

यह कार्यक्रम गोरक्षनगरी में आयोजित होगा. प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ. एच राजामोहन ने बताया कि इस मौके पर 29 जुलाई को प्राणी उद्यान में क्वारंटीन सफेद बाघिन 'गीता' को पयर्टकों के समक्ष बाघ के बाड़ा में प्रदर्शित भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस दिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बाघों पर सेमिनार भी आयोजित होगा. सेमिनार में देश के विभिन्न प्रांतों और नेपाल समेत अन्य देशों से भी वाइल्डलाइफ विशेषज्ञ आएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन का प्रोटोकॉल अभी जारी नहीं हुआ है.

प्रभागीय वन अधिकारी विकास यादव ने बताया कि इन कार्यक्रमों में पर्यावरण और वन्यजीव के क्षेत्र में सक्रिय संस्था हेरिटेज फाउंडेशन और हेरिटेज एवियंस, रोटरी क्लब सहयोग कर रही हैं. 29 जुलाई की सुबह प्राणी उद्यान से गोरखपुर प्रेक्षागृह तक बाघ बचाओं के संदेश के साथ खुली मैराथन भी आयोजित होगी. प्राणी उद्यान में एक जिला एक उत्पाद योजना, नेशनल बम्बू मिशन समेत स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: उद्यान विभाग की सिंचाई अनुदान योजना में फर्जीवाड़ा, भूमिहीनों के फर्जी किसान बनकर हड़पी राशि

हेरिटेज फाउंडेशन गोरखपुर की संरक्षिका डॉ. अनिता अग्रवाल ने बताया कि गोरखपुर के इतिहास में पहली बार वन्यजीव संरक्षण को लेकर अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार गोरखपुर में आयोजित होने जा रहा है. इससे न केवल वन्यजीव संरक्षण के प्रति पूर्वांचल में अलख जगेगी, बल्कि इको टूरिज्म के विकास की नई संभावनों के द्वार खुलेंगे. शहरवासियों को इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए.

कार्यक्रम संयोजक डॉ. योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार (23 जुलाई) से हो गई है. शनिवार को गोरखपुर पब्लिक स्कूल और डीपीएस गोरखपुर में 'बाघ' पर निबंध लेखन प्रतियोगिता सम्पन्न हुई. अब रविवार को ऑनलाइन कैप्शन लेखन प्रतियोगिता होगी, जिसके लिए @GorakhpurZoo के हेंडल से फोटो साझा की गई है. 24 जुलाई को शहरी वन्यजीव पर प्राणी उद्यान और शहर में फोटोग्राफी प्रतियोगिता होगी. इसके फोटो 7839887251 पर वाट्सअप भी कर सकते हैं. 25 जुलाई को क्विज, 26 जुलाई को पेटिंग, 27 को स्केचिंग प्रतियोगिता विभिन्न स्कूल और जू परिसर में आयोजित होगी. 28 जुलाई को प्राणी उद्यान परिसर में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details