वाराणसी:एक तरफ जहां अलग-अलग राज्यों से अपने घरों को लौट रहे प्रवासी श्रमिक परेशान हैं. वहीं श्रमिकों को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाने के लिए शासन प्रशासन भी लगा है. यही वजह है कि जिले के कैंट रेलवे स्टेशन पर उत्तर रेलवे की तरफ से बड़ी संख्या में गाड़ियों से बिहार और पूर्वांचल के अन्य हिस्सों को जाने वाले श्रमिकों को ग्लूकोज और शरबत पिलाए जाने का काम कराया जा रहा है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जा रहा है.
उत्तर रेलवे के डीआरएम रवि प्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि इस भीषण गर्मी में यह जरूरी है कि ट्रेन में यात्रा करने वाले हमारे श्रमिक भाई सुरक्षित रहें और ट्रेन में किसी तरह की उन्हें दिक्कत परेशानी का सामना ना करना पड़े.
वाराणसी रेलवे स्टेशन में प्रवासी श्रमिकों को पिलाया गया ग्लूकोज और शरबत - varanasi news
वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर प्रवासी श्रमिकों को ग्लूकोज और शरबत पिलाया जा रहा है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है. वहीं उत्तर रेलवे के डीआरएम रवि प्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि इस भीषण गर्मी में ट्रेन में यात्रा करने वाले श्रमिकों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए इनको ग्लूकोस और शरबत मुहैया कराया जा रहा है.
![वाराणसी रेलवे स्टेशन में प्रवासी श्रमिकों को पिलाया गया ग्लूकोज और शरबत varanasi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10:36-up-var-1-railwey-good-face-package-7200982-29052020095500-2905f-1590726300-72.jpg)
श्रमिकों को दिया गया ग्लूकोज और शरबत
यही वजह है कि कैंट रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इनको ग्लूकोस और शरबत मुहैया कराया जा रहा है. इसके लिए बाकायदा एक रिक्शा ट्रॉली पर टंकी में ग्लूकोज और शरबत तैयार कर ट्रेन में बैठे श्रमिकों को शरबत और ग्लूकोज दिया जा रहा है.