उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

वाराणसी में छात्राओं ने ली पॉलिथीन के बहिष्कार की शपथ - प्लास्टिक मुक्त अभियान

वाराणसी के श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज में छात्राओं ने पॉलिथीन का बहिष्कार किया. सोमवार को सभी छात्राओं ने पॉलिथीन इस्तेमाल नहीं करने की शपथ ली.

etv bharat
छात्राओं ने ली पॉलिथीन के बहिष्कार की शपथ

By

Published : Jul 11, 2022, 2:17 PM IST

वाराणसी:सोमवार को जिले के श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में छात्राओं ने प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की शपथ ली. सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब और लक्ष्मी हॉस्पिटल के बैनर तले संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल समेत कई जनप्रतिनिधियों ने यह शपथ दिलावाई.

लक्ष्मी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. अशोक कुमार राय और कॉलेज के प्रधानाचार्या डॉ. प्रियंका तिवारी के नेतृत्व में छात्राओं ने शपथ ग्रहण की. बता दें कि यह संस्था जन जागरूकता अभियान चला रही हैं. शपथ लेते समय छात्राओं ने हमारी शपथ पूरी होगी, पॉलिथीन से दूरी होगी के नारे भी लगाऐ. वहीं, सभी छात्राओं को जूट के बैग दिए गए.

उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र (Minister Dr dayashankar mishra) कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. उन्होंने कहा कि देश में स्वच्छता संस्कृति विकसित करने के लिए एक आंदोलन चलाया जा रहा है. इसका आह्वान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. देश में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा सके.

यह भी पढ़ें: ऑटो से उतरीं 27 सवारियां, पुलिस वाले हैरान, Video Viral

राज्य मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र (Minister Dr dayashankar mishra) ने कहा कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार प्लास्टिक मुक्त अभियान (plastic free campaign) चला रही है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है. प्लास्टिक पर्यावरण के लिए जहर के समान है. इसके उपयोग से हमें बचने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि अक्सर लोग पॉलिथीन में बचा खाना फेंक देते हैं, जो कि गोवंश के लिए सबसे घातक है. इससे कई बार गोवंश की मौत भी हो जाती है. बाजार से रोजमर्रा के सामान लाने के लिए प्लास्टिक का उपयोग न करें. सरकार के इस महाअभियान में अपना योगदान देकर हम पर्यावरण को बचा सकते है. अगर देश को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रखना है, तो सबसे पहले हमें इस देश को प्लास्टिक मुक्त करना होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details