वाराणसी:सोमवार को जिले के श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में छात्राओं ने प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की शपथ ली. सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब और लक्ष्मी हॉस्पिटल के बैनर तले संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल समेत कई जनप्रतिनिधियों ने यह शपथ दिलावाई.
लक्ष्मी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. अशोक कुमार राय और कॉलेज के प्रधानाचार्या डॉ. प्रियंका तिवारी के नेतृत्व में छात्राओं ने शपथ ग्रहण की. बता दें कि यह संस्था जन जागरूकता अभियान चला रही हैं. शपथ लेते समय छात्राओं ने हमारी शपथ पूरी होगी, पॉलिथीन से दूरी होगी के नारे भी लगाऐ. वहीं, सभी छात्राओं को जूट के बैग दिए गए.
उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र (Minister Dr dayashankar mishra) कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. उन्होंने कहा कि देश में स्वच्छता संस्कृति विकसित करने के लिए एक आंदोलन चलाया जा रहा है. इसका आह्वान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. देश में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा सके.