आधुनिकता के रंग में रंगा रक्षाबंधन, मेहंदी की जगह बहनों की कलाइयों पर सजा टैटू - girls making tattoos
रक्षाबंधन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस त्योहार को लेकर बहनों में काफी उत्साह है. यूपी के वाराणसी में इस रक्षाबंधन पर बहने अपने भाई के नाम का टैटू बनवा रही हैं.
आधुनिकता के रंग में रंगा रक्षाबंधन
वाराणसी:आधुनिकता के इस दौर में भाई-बहन के प्यार और रिश्ते की अखंडता दिखाने वाला रक्षाबंधन का त्योहार भी आधुनिक होता दिखाई दे रहा है. जहां पहले रक्षाबंधन के मौके पर बहनें अपने भाइयों के लिए मेहंदी रचाकर इस त्योहार का इंतजार करती थीं, अब बदलते दौर में मेहंदी की जगह टैटू ने ले ली है. बहनें टैटू बनवाकर अपने भाई के लिए रक्षाबंधन का त्योहार मना रही हैं तो भाई भी तोहफे के रूप में बहनों के हाथों में उनके मनपसंद टैटू बनवा रहे हैं.
- रक्षाबंधन के पहले भाइयों के साथ मार्केट में खरीदारी करने पहुंचीं बहनों की पसंद अब बदली नजर आ रही है.
- कोई बहन अपने भाई से तोहफे के तौर पर टैटू बनवा रही है तो कोई अपने भाई के नाम का टैटू हाथ पर बनवा रही हैं.
- दुकान पर टैटू बनवाने आई बहनों का कहना है कि रक्षाबंधन के लिए राखी खरीदने के साथ-साथ अब हाथों में मेहंदी की जगह भाई के नाम का टैटू बनवा रहे हैं.
- बहनों के साथ मार्केट में पहुंचे भाइयों का कहना है कि त्योहार के इस मौके पर बहनों को तोहफा देना होता है इसलिए रक्षाबंधन से पहले ही बहन को मार्केटिंग कराने के लिए लेकर निकले हैं.
- बहन की पसंद अगर टैटू है तो उसके हाथों पर टैटू बनवा कर रक्षाबंधन के तोहफे के रूप में उसे खुशी दे रहे हैं.