वाराणसी:जिले में एक फुटबॉल कोच की बेहरमी का मामला सामने आया है. फुटबॉल मैच हारने पर कोच ने क्रूरता की हदें पार करते हुए नाबालिग खिलाड़ियों को इतनी बुरी तरह से पीटा कि वह जख्मी हो गए. कोच ने खिलाड़ियों को कमरे में बंद करके छड़ी, बेल्ट और डंडों से जमकर पिटाई की है. बच्चों के शरीर पर चोट के निशान देख परिजन आवाक रह गए. परिजन बच्चों को लेकर थाने पहुंचे और कोच के खिलाफ शिवपुर थाने में तहरीर दी. बच्चों ने यहां पुलिस को शरीर पर हुए जख्म भी दिखाए. इसके बाद शिवपुर पुलिस ने कोच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
शिवपुर थानाक्षेत्र के इंद्रपुर खोरी निवासी नाबालिग फुटबॉल खिलाड़ी उत्तम मौर्या ने शिवपुर थाने पर आकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि वह चार महीनों से विवेक सिंह मिनी स्टेडियम नार्मल स्कूल (Vivek Singh Mini Stadium Normal School) में फुटबॉल सीखने के लिए जाता है. बीएचयू में एक फुटबॉल की प्रतियोगिता थी. इसमें हम लोग भी खेलने के लिए गये थे, लेकिन हमारी टीम हार गई. इसके बाद हम लोग अपने पार्टनर खिलाड़ियों के साथ वापस विवेक सिंह मिनी स्टेडियम नार्मल स्कूल शिवपुर आ गये.