वाराणसी: गंगा का जलस्तर बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है. अभी भी गंगा 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है. जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण नदी का पानी अब सड़क तक पहुंच गया है. सोमवार सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों पर यदि गौर करें तो वाराणसी में गंगा का जलस्तर 72.01 मीटर रिकॉर्ड किया गया है, जो खतरे के निशान 72.26 मीटर से 75 सेंटीमीटर ज्यादा है. बाढ़ से लोगों के पलायन का सिलसिला भी लगातार जारी है. वहीं, इससे हुए नुकसान का आकलन करने के लिए अब राजस्व की टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी. तटवर्ती इलाकों से लेकर वरुणा नदी से सटे तमाम इलाकों में नुकसान का आकलन करके इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी.
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के साथ ही अन्य अधिकारी सोमवार सुबह से ही अलग-अलग हिस्सों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं. वहीं, राजस्व की टीम भी अब शहर के उन इलाकों में पहुंचेगी जहां पर लगातार बाढ़ का असर बना हुआ है. राहत सामग्री के साथ-साथ अन्य जरूरी चीजों के वितरण का सिलसिला भी जारी है. स्थानीय लोगों के अनुसार, बीते साल भी कमोवेश बाढ़ की यही स्थिति थी. किसानों की फसल के नुकसान और मकान आदि गिरने के मामले में शासन ने पांच करोड़ रुपये के आसपास का मुआवजा पिछले साल वितरित किया था.