वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 614 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी. दीपावली से पहले प्रधानमंत्री का यह तोहफा बनारस के लोगों के लिए बेहद खास था. इस दौरान प्रधानमंत्री ने काशी के कुछ लोगों से संवाद भी किया था. जिसमें अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रशांति सिंह भी शामिल थीं. प्रधानमंत्री से बातचीत के दौरान प्रशांति सिंह ने वाराणसी में नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया सेंटर खोलने की मांग की थी और पीएम मोदी ने प्रशांति सिंह की इस मांग को पूरा करने का वादा किया था. इसके बाद बुधवार को खेल मंत्रालय ने इस प्लान को हरी झंडी दे दी. खेल राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने खुद ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है.
पीएम मोदी ने पूरा किया वादा, काशी में खुलेगा यूपी का पहला खेलो इंडिया सेंटर - Center of excellence
पीएम मोदी ने 9 नवंबर को वाराणसी की जनता से संवाद किया था. इस दौरान उन्होंने काशी की रहने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रशांति सिंह से एक वादा किया था. जिसे उन्होंने पूरा कर दिया है.
पीएम मोदी
काशी में खुलेगा यूपी का पहला खेलो इंडिया सेंटर
खेलो इंडिया योजना के तहत बनारस में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जल्द खोला जाएगा और यह यूपी का पहला खेलो इंडिया का केंद्र होगा. पीएम के कमिटमेंट के बाद खेल मंत्रालय ने इसको हरी झंडी दे दी है. खेलमंत्री किरण रिजिजू ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिए यह जानकारी दी.
इंटरनेशनल बॉस्केटबॉल खिलाड़ी पद्मश्री प्रशांति सिंह ने ईटीवी भारत से फोन पर हुई बातचीत में प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. प्रशांति सिंह ने कहा कि, पीएम मोदी हर वर्ग के लिए सोचते हैं. उन्होंने खिलाड़ियों के बारे में जो सोचा उसे पहले करके दिखाया, फिर मेरे निवेदन को उन्होंने तुरंत स्वीकार कर लिया.
'बदल जाएगी पूर्वांचल की तस्वीर'
प्रशांति सिंह के मुताबिक, इस सेंटर के खुलने के बाद वाराणसी के आस-पास 250 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले खिलाड़ियों का भविष्य बदल जाएगा. उन्हें इसका सीधा लाभ मिलेगा. यहां के खिलाड़ियों को बड़े शहरों की तरफ अब नहीं जाना पड़ेगा. नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ओलंपिक स्तर के खिलाड़ियों को तैयार किया जाता है और उनका प्रशिक्षण होता है और बिना सुविधाओं के ही बनारस से कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकले हैं. यहां के कई खिलाड़ी अर्जुन अवॉर्ड और पद्मश्री जैसे सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं. खेलों इंडिया केंद्र के खुलने के बाद बनारस ही नहीं पूरे पूर्वांचल की तस्वीर बदल जाएगी.
Last Updated : Nov 12, 2020, 4:34 AM IST