वाराणसी:जिले के रामनगर के कोदोपुर गांव स्थित एक कपूर फैक्ट्री में शनिवार को आग लग गयी. आग लगने की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई. कपूर की फैक्ट्री होने के कारण आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी. आग लगने का कारण जनरेटर में शॉट सर्किट बताया जा रहा है. फिलहाल आग लगने से लाखों की संपत्ति के नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा है. हालांकि आग से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.
वाराणसी के रामनगर के कोदोपुर गांव में एसपी. पीआर. केएलएम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में फिटकरी एवं कपूर बनाने का काम होता था जहां पर शनिवार सुबह अचानक आग लग गयी. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने इसकी सूचना तुरंत ही फायरब्रिगेड को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.