उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

दुकान को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई पर चाकू से किया वार - वाराणसी लेटेस्ट न्यूज

वाराणसी के जैतपुरा थाना (Jaitpura thana Varanasi) क्षेत्र स्थित अशोक विहार कॉलोनी (ashok vihar colony varanasi) में दो भाइयों में आपस में झगड़ा का विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने छोटे पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. चाकू लगने के बाद बाबा यादव को आनन-फानन में लोगों ने कबीरचौरा मंडली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

etv bharat
पनीर विक्रेता बाबा यादव

By

Published : Jan 28, 2022, 7:30 PM IST

वाराणसी: जिले के जैतपुरा थाना (Jaitpura thana Varanasi) क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार (28 जनवरी) को अशोक विहार कॉलोनी (ashok vihar colony varanasi) निवासी पनीर विक्रेता बाबा यादव का उसके बड़े भाई मनोज यादव से दुकान को लेकर कहासुनी हो गई. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मनोज ने धारदार हथियार से हमला कर छोटे भाई बाबा यादव को घायल कर दिया. इस घटना के बाद क्षेत्र में भगदड़ मच गई और घर से लेकर बाहर तक लोगों की भीड़ लग गई. वहीं लोगों ने घायल को इलाज के लिए मंडली चिकित्सालय में भर्ती कराया.

वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र स्थित अशोक विहार कॉलोनी में दो भाइयों में आपस में झगड़ा का विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने छोटे पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. चाकू लगने के बाद बाबा यादव को आनन-फानन में लोगों ने कबीरचौरा मंडली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका उपचार चल रहा है.

घायल बाबा यादव ने बताया कि बड़ा भाई मनोज यादव पनीर की दुकान को लेकर आए दिन अभद्र व्यवहार व मारपीट करता रहता है. इसी कड़ी में आज पनीर की दुकान को लेकर कहासुनी के दौरान परिवार के बीच किसी धारदार हथियार से हमें जान से मारने की नियत से प्रहार कर दिया, जिसे मैं घायल हो गया. अभी तक परिवारिक झगड़ा होने के कारण पुलिस में तहरीर नहीं दी गई है.

यह भी पढ़ें:डीआरआई वाराणसी टीम के हाथ लगा 1 करोड़ 18 लाख का गांजा, तीन आरोपी गिरफ्तार

पूरे मामले में मारपीट करने वाले दोनों भाइयों के चाचा हिरन यादव ने बताया कि छोटी-छोटी बातों को लेकर यह लोग हमेशा झगड़ा करते थे और आज दुकान को लेकर आपस में ही झगड़ पड़े. इसी बीच बड़े भाई ने छोटे भाई को चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद वह घायल हो गया. उसको इलाज के लिए आज हम लोगों ने कबीरचौरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details