वाराणसीः सऊदी हुकूमत ने पैगम्बर साहब की बेटी सहित चार लोगों की 21 अप्रैल 1926 (8 शव्वाल 1343 हिजरी) में (जो मदीना के जन्नतुल बकी के कब्रिस्तान में है) पर बने रौजे (मकबरे) को गिरा दिया था. तब से लेकर आज तक पूरी दुनिया के शिया समुदाय के लोग इसे दोबारा बनवाने के लिए और सऊदी हुकूमत के विरोध में एहतेजाजी जुलूस निकालते हैं. इसी क्रम में वाराणसी की अंजुमन हैदरी, चौक ने कालीमहल स्थित शिया मस्जिद से मंगलवार (8 शव्वाल 1444 हिजरी) को एक एहतेजाजी जुलूस निकाला. जुलूस दारानगर स्थित जुमा मस्जिद में आकर समाप्त हुआ. इस घटना को 99 साल पूरे हो गए है.
शिया समुदाय ने निकाला एहतेजाजी अलम का जुलूस, सरकार से की मांग - शिया समुदाय
वाराणसी की अंजुमन हैदरी चौक ने कालीमहल स्थित शिया मस्जिद से एहतेजाजी जुलूस निकाला. जुलूस दारानगर स्थित जुमा मस्जिद में आकर समाप्त हुआ.
ये भी पढ़ें : कनेक्शन काटने का आए मैसेज तो हो जाए सावधान, नहीं तो हो जाएंगे ठगी का शिकार
उन्होंने बताया कि शिया समुदाय के लोग पूरी दुनियां में ईद के महीने की 8 तारीख को इसका गम मनाते हैं और एहतेजाज करते हैं कि दुनिया इसे फिर से बनवाने में हमारे साथ आए. हमारी भारत सरकार से भी मांग है कि हमारी इस बात को सऊदी सरकार तक पहुंचाए कि उसे दोबारा से तामीर करवाया जा सके. हाजी फरमान हैदर ने बताया कि वाराणसी की अंजुमन हैदरी से यह जुलूस बीते 99 सालों से उठता चला आ रहा है. कोरोना काल में कोविड-19 का पालन करते हुए पिछले 2 वर्षों से नहीं निकाला जा रहा था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप